Surat Chemical Tanker Incident: गुजरात के सूरत में गुरूवार को अलसुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। केमिकल से भरे एक टैंकर में लीक के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टैंकर में बेहद जहरीला केमिकल भरा हुआ था। टैंकर से लीकेज होने पर केमिकल (Surat Chemical Tanker Incident) हवा में फैल गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
हवा में फैलने पर बेहोश होकर गिरने लगे लोग:
बता दें यह घटना सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में सामने आई है। यहां केमिकल से भरे एक टैंकर में अचानक गैस का रिसाव होने लगा था। टैंकर में गैस बहुत खतरनाक थी, जो कुछ ही पल में हवा में फैलने लगी। इससे वहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। और लोग बेहोश होकर गिरने लगे। इससे पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल है।
हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी:
सुबह पहले की घटना होने के कारण हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। इस हादसे में घायलों को एक के बाद एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। बताया जा रहा कि इन घायलों को सांस की समस्या हो रही है। जिनको अब ऑक्सीजन पर रखा गया है। वहीं इन घायलों में से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
सो रहे मजदूरों के पास ही खड़ा था टैंकर
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सचिन जीआईडीसी में राजकमल चिकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर यह टैंकर खड़ा था। वहीं कुछ ही दुरी पर मजदूर सो रहे थे, अचानक गैस के रिसाव से उनको सांस लेने में दिक्कत होने लग गई। जिससे दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज सूरत न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 15-20 मिनट तक फंसा रहा काफिला
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App