बॉलीवुड के लिए साल 2020 की शुरुआत ही बेहद खराब हुई थी. दरअसल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले घर पर सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और एनसीबी की रडार पर आ गए थे. एक्टर के निधन में ड्रग्स के एंगल का भी खुलासा हुआ था जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. वहीं अब सुशांत के करीबी दोस्त कुणाल जानी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. कुणाल सुशांत का करीबी दोस्त था और काफी समय से फरार चल रहा था.
मुंबई के खार से हुई गिरफ्तारी
कुणाल को एनसीबी ने मुंबई के खार से गिरफ्तार किया है. अब कुणाल की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि ड्रग्स केस में कोई नया खुलासा हो सकता है या फिर सुशांत मामले में ही कोई नई जानकारी मिले. कुणाल सुशांत के निधन के बाद से ही फरार चल रहा था ऐसे में अब गिरफ्तारी के बाद अगर कुणाल कोई बड़ी जानकारी देता है तो सुशांत या ड्रग्स मामले में कोई नया मोड़ आ सकता है.
14 जून 2020 को हुआ था निधन
सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत शव पाया गया था. इसके बाद उनके फैंस, परिवार समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था. इसके बाद एक्टर के निधन की जांच शुरु हुई तो इस केस को सुलझाने के लिए तीन केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच में जुट गई. एनसीबी की पूछताछ में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस निशाने पर आ गई थी. हालांकि फिर इन्होंने खुलासा किया कि वो ड्रग्स नहीं लेती थी.
ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों के खुलते ही रिलीज होना शुरू हो जाएंगी ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4