बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) में धमाकेदार एंट्री की है. 90 के दशक में अच्छी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस 10 साल बाद पर्दे पर वापसी की. पिछले साल सुष्मिता सेन ने अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज ‘आर्या’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री की थी.
आर्या को इस साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया है. सुष्मिता को उनकी खूबसूरत अदाकारी के लिए काफी सराहा गया था. सुष्मिता ने सीरीज के लिए कई अवॉर्ड जीते और साबित किया कि उनकी एक्टिंग का जादू आज भी जिंदा है.
सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत से आर्या को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज़ में नामांकित किया गया है. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है. इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘बधाई हो भारत टीम आर्य, अमित माधवानी, राम के माधवानी, संदीप मोदी, विनोद रावत, डिज्नी के हॉटस्टार, एंडेमोल्साइन और सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को बधाई. उन्होंने वीर दास और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी बधाई दी.’
INDIA!!!!👊😁💃🏻💃🏻💃🏻 Congratulations #TeamAarya #AmitaMadhvani @RamKMadhvani @sandeep_modi #VinodRawat @DisneyplusHSVIP @EndemolShineIN AND THE BEST CAST & CREW EVER!!!👊😁🌈 #Aarya #DramaSeries #nomination @iemmys 🙏Congratulations @Nawazuddin_S & @thevirdas 🇮🇳👏🤗😁 pic.twitter.com/xU7JmLYZkj
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 23, 2021
ये भी पढ़ें: BIG BOSS 15 की थीम से लेकर कंटेस्टेंट की लिस्ट तक यहां जानिए शो की हर डिटेल…
नॉमिनेशन लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास भी हैं
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस साल के एमी अवार्ड्स के लिए नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सीरियस मैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में भी नामांकित किया गया है. नवाजुद्दीन के अलावा, इस श्रेणी में ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट (डीईएस), साथ ही इजरायली अभिनेता रॉय निक (सामान्य रूप से) और कोलम्बियाई किश्चियन टप्पन (एल रोबो डेल सिग्लो या द ग्रेट हिस्ट) भी शामिल हैं. अभिनेता वीर दास की कॉमेडी सीरीज ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ को कॉमेडी सेगमेंट के लिए नॉमिनेट किया गया है.
We are family🎶😄❤️ #roar @DisneyplusHSVIP #Congratulations #Aarya 🤗❤️💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻❤️ https://t.co/MIDzUrCm4O
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 23, 2021
दमदार किरदार में नजर आई थीं सुष्मिता सेन
आर्य उपन्यास का रूपांतरण है. आर्य के बारे में, सुष्मिता सेन के साथ चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, विकास कुमार और कई अन्य कलाकार इस सीरीज में नजर आए थे. इसमें सुष्मिता आर्य का किरदार निभा रही हैं जिसमें वह अपने पति की मौत के बाद एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं. परिवार की सुरक्षा के लिए वह किसी से भी लड़ने को तैयार हैं. सीरीज में सुष्मिता का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था.
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4