बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) उनसे तलाक लेकर काफी पहले अलग हो चुकी हैं. लेकिन अब सुजैन की जिंदगी में एक बार फिर प्यार आ गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर दी है. दरअसल लंबे समय से सुजैन खान के एक्टर अरसलान गोनी को डेट करने की खबरें आ रही थीं लेकिन दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान नहीं दिया गया था.
सुजैन ने रिश्ता किया ऑफिशियल
ऐसे में अब सुजैन ने अपने रिश्ते को इंस्टा के जरिए ऑफिशियल कर दिया है. सुजैन ने ये खुशखबरी अरसलान के जन्मदिन के मौके पर दी है. सुजैन ने जो फोटोज शेयर की है उनमें उन्हें अरसलान के पार्टीज और हैंगआउट करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को गले लगाए भी नजर आ रहे हैं.
सुजैन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे. मैं तुम्हारे लिए ऐसी दुनिया मांगती जहां हर चीज का बेस्ट हो जो तुम डिजर्व करते हो. तुम्हारे चारों तरफ ढेर सारी खुशियां और सच्चा प्यार हो. तुम सबसे खूबसूरत एनर्जी हो जिससे मैं मिली हूं. Shine brightest limitless. इतना ही नहीं अरसलान गोनी ने भी सुजैन खान की ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: मिस्ट्री बॉय हैं शनैल ईरानी के मंगेतर, सास बनते ही स्मृति ईरानी ने क्यों दे डाली दामाद को चेतावनी?
सुजैन और अरसलान गोनी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. पोस्ट से ही साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले अरसलान ने एक इंटरव्यू में सुजैन खान को एक अच्छा दोस्त बताया था.
इस इंटरव्यू के दौरान अरसलान ने कहा था कि मैं सुजैन को एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिला था. वहां हम दोनों एकदम ही टकराए और ट्यूनिंग बैठ गई. हम अपने दूसरे दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हैं. सुजैन एक अच्छी इंसान हैं.
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App