Swachh Survekshan 2021: राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें भारत के स्वच्छ राज्यों के नाम घोषित किए जा रहे हैं। इस सूची में हर साल की तरह इस बार भी इंदौर 5वीं बार पहले क्रम पर है। इस वर्ष इंदौर के अलावा इन शहरों ने भी बाजी मारी है, जिसमें गुजरात का सूरत शहर दूसरे नंबर पर है और आंध्रप्रदेश का विजयवाड़ा तीसरे क्रम पर है।
#Indore has scored the #SwachhataKaPunch as 'India's Cleanest City – No. 1'.
'Bhannat' performance by @SwachhIndore
as they win #SwachhtaKaTaaj for 5th time in a row for their performance in Swachh Survekshan at #SwachhAmritMahotsav Awards 2021.@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/xGHwdnDp8F— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) November 20, 2021
स्वच्छता मिशन के सर्वे में शहरों के नगर निगमों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) ने बताया कि साल 2016 में जहां सर्वेक्षण में सिर्फ 73 प्रमुख शहर स्वच्छ शहर पुरस्कार की रेस में शामिल थे। (Swachh Survekshan Award 2021) लेकिन इस मिशन के तहत वर्ष 2021 में सर्वे के अनुसार देश के करीब 4000 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छ शहरों की घोषणा की जा रही है।
#स्वच्छ_अमृत_महोत्सव#स्वच्छता पुरस्कार 2021 में #सूरत को भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है।
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए वहां के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व, नगर निगम, स्वच्छाग्रहियों और सफाईमित्रों को उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/mtUtIqPHeg— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) November 20, 2021
स्वच्छता मिशन के तहत काम करने वाले नगर निगमों को राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं। स्वच्छता मिशन के सर्वे में इंदौर, सूरत, आंध्रप्रदेश (विजयवाड़ा) शहरों ने पहले, दूसरे और तीसरे क्रम पर रहकर बाजी मारी है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ट्वीट कर बधाई दी है।
#स्वच्छ_अमृत_महोत्सव
इंदौर लगातार 5वें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।
शहर को शीर्ष पर रखने की दिशा में अनुकरणीय प्रतिबद्धता के लिए वहां के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व, नगर निगम, स्वच्छाग्रहियों और सफाईमित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#आजादी_का_अमृत_महोत्सव pic.twitter.com/meya8K1vBj— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) November 20, 2021
Swachh Survekshan Award 2021
केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इंदौर लगातार 5वें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। शहर को शीर्ष पर रखने की दिशा में अनुकरणीय प्रतिबद्धता के लिए वहां के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व, नगर निगम, स्वच्छाग्रहियों और सफाईमित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।
'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' में झारखण्ड बना No. 1 (Less than 100 ULBs category)
महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने दिल्ली में @MoHUA_India द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य को सम्मानित किया। झारखण्ड सरकार की ओर से सचिव, शहरी विकास एवं आवास विभाग ने सम्मान प्राप्त किया। pic.twitter.com/qUXMcPhjuT
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) November 20, 2021
देखें यह वीडियो: Pollution control in Delhi
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt