हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म में दिखाया गया कश्मीरी पंडितों का दर्द हर किसी की आंखें नम कर दे रहा है. तभी तो फिल्म देखने वाला हर शख्स कश्मीरी पंडितों के समर्थन में खड़ा है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) को इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देना महंगा पड़ गया है.
स्वरा भास्कर ने किया था ये ट्वीट
दरअसल, बिना किसी का नाम लिए स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) ने इशारों-इशारों में विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए ट्विट किया था कि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत को बधाई दें तो पहले बीते 5 साल में उनके सिर पर बैठकर कचरा तो मत फैलाइए.
If you want someone to congratulate you for the ‘success’ of your efforts.. maybe don’t spend the last five years shitting on their heads.. 💁🏾♀️ #justsaying
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 13, 2022
यूजर ने स्वरा पर साधा निशाना
हालांकि स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन फिर भी यूजर्स उनके इस इशारे को समझ गए और फिर क्या, यूजर्स ने एक-एक कर स्वरा को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. स्वरा को घेरते हुए एक यूजर ने लिखा कि बधाई हो स्वरा आपने फिर से कर दिखाया. सफलतापूर्वक आप किसी दूसरे की सफलता के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाईं, लेकिन माफ कीजिएगा इस बार सिर्फ 100 के आसपास री-ट्वीट मिला है. ऐसा लग रहा है कि लोग किसी और जरूरी काम में व्यस्त हैं.
स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल
वहीं एक दूसरे यूजर ने अपने ट्वीट में स्वरा को उनकी वेब सीरीज रसभरी की याद दिला दी. स्वरा को इसके अलावा और भी ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने लताड़ा है. गौरतलब है कि स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर की जाने वाली अपनी पोस्ट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं, वो आए दिन किसी ना किसी पर ट्वीट कर यूजर्स द्वारा ट्रोल भी की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: The Kashmir Files पर पीएम मोदी ने क्या कहा और फारूक अब्दुल्ला ने जांच की मांग क्यों की है
द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कश्मीरी पंडितों का दर्द
वहीं अगर बात कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) की करें तो इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी हिन्दूओं पर हुए अत्याचार और उनके नरसंहार को दिखाया गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर(Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) के रोल को खास तौर पर पसंद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. यही नहीं इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4