भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम है जिसे कोई भुला नहीं सकता है. आज लता मंगेशकर का जन्मदिन है. आज वह 92 साल की हो गई हैं. लता दीदी के साथ-साथ उनके फैंस और बॉलीवुड के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. तमाम फैंस सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. बता दें कि लता मंगेशकर 50 हजार से ज्यादा गाने अब तक गा चुकी हैं. उनके गाने आज भी सुनने पर हमें सुकून देतें हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है. जन्मदिन की बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक खास ट्वीट किया है.
लता मंगेशकर के लिए पीएम मोदी का खास ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के लिए ट्वीट किया, ‘आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है. मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
Birthday greetings to respected Lata Didi. Her melodious voice reverberates across the world. She is respected for her humility & passion towards Indian culture. Personally, her blessings are a source of great strength. I pray for Lata Didi’s long & healthy life. @mangeshkarlata
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021
लता मंगेशकर के नाम कई सम्मान
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. लताजी ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. संगीत के क्षेत्र में उन्हें कई सम्मान मिले हैं. संगीत के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न, पहम विभूषण, पहम भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने शेयर किया दोनों बच्चों का योग करते हुए वीडियो, बेटी मां की राह पर….
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4