‘स्वर्णिम विजय मशाल’ (Swarnim Vijay Varsh Victory Flame) देश के एक कोने से दूसरे कोने की यात्रा करने के बाद 04 अगस्त 21 को जामनगर पहुंची। 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत की शानदार जीत के पचास साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय मशाल ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।
#SwarnimVijayMashaal reached Jamnagar on 04 Aug was received at INS Valsura on 06 Aug 21
by All with enthusiasmCmde Gautam Marwaha, CO, INS Valsura felicitated War Veterans & Wreath was laid at Valsura War Memorial to commemorate sacrifice of gallant personnel of Armed Forces🇮🇳 pic.twitter.com/twr4U2aBtk
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) August 6, 2021
स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्योति
विजय मशाल की यह यात्रा दिल्ली के युद्ध स्मारक पर 16 दिसंबर 21 को पूरी होगी, इस दिन विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्योति
भारतीय नौसेना पोत (INS) वालसुरा में 6 अगस्त 2021 को अधिकारियों, नाविकों और छोटे बच्चों ने उत्साह के साथ स्वर्णिम विजय मशाल (Swarnim Vijay Varsh Victory Flame) का स्वागत किया।
यहां पढ़ें: भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक सेलुलर जेल पहुंची ‘स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्योति’
Swarnim Vijay Varsh Victory Flame
इस अवसर पर कमोडोर गौतम मारवाह, वीएसएम, कमांडिंग ऑफिसर, INS Valsura ने युद्ध के वीरों को सम्मानित किया गया। और सशस्त्र बलों के हमारे वीर जवानों के बलिदान को याद करने के लिए वालसुरा युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4