T Natarajan COVID-19 Positive: आईपीएल के प्रेमियों के लिए बड़ी खबर हैं। पहले कोरोना के चलते आईपीएल को टालना पड़ा था, अब एक बार फिर आईपीएल के दूसरे हाफ में भी कोरोना (T Natarajan COVID-19 Positive) की एंट्री हो गई है। इस खबर के आने के बाद हड़कंप मच गया। एक बार तो लगा आज का मैच भी रद्द किया जाएगा। लेकिन कुछ ही देर बाद BCCI की तरफ से साफ़ किया गया कि मैच तय समय पर ही होगा। BCCI की इस घोषणा के बाद आईपीएल के आयोजकों ने राहत की सांस ली।
सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव:
बता दें बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना था। लेकिन इससे पहले सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया। मेडिकल टीम उन पर पूरी निगरानी बनाए हुए है। लेकिन अच्छी बात ये है कि नटराजन में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए है।
नटराजन के संपर्क में 6 सदस्य आए:
इसके बाद जो खिलाड़ी और टीम के स्टाफ उनके संपर्क में आए थे, उनका दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नटराजन के संपर्क में 6 सदस्य आए थे उनकी पहचान कर आइसोलेशन में रखा गया है। इसमें टीम के मुख्य बल्लेबाज़ विजय शंकर का नाम भी शामिल है। ऐसे में आज के मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका माना जा रहा है।
मैच तय समय पर खेला जाएगा:
जैसे ही तेज़ गेंदबाज टी नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर मैच के साथ आईपीएल के भी रद्द होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच मैच तय समय पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी आईपीएल 14 के सीजन को बीच में रोकना पड़ा था।
यहाँ पढ़ें: पाकिस्तान की किरकिरी! टॉस से पहले बड़ा ड्रामा, खतरे के कारण न्यूजीलैंड ने किया खेलने से मना
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4