T20 WC IND vs NZ: टीम इंडिया के धुरंधरों ने पाकिस्तान से मिली हार से कोई सबक नहीं लिया। विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में लगातार दो करारी हार से फैंस काफी नाखुश है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। सितारों से सजी टीम इंडिया (T20 WC IND vs NZ) मात्र 110 रन ही बना सकी। ऐसा ही शर्मनाक प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिला था। अब लगातार दो हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग ख़त्म ही माना जा रहा है।
सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग ख़त्म:
बता दें इस मैच में भी टीम के कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 110 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ छोटा स्कोर जीतने के लिए ना काफी था। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 15वें ओवर में बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के बाद टीम इंडिया के सामने स्थिति काफी विकट हो गई है। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग ख़त्म ही माना जा रहा है। अब लगातार तीनों मैच में जीत के साथ दूसरी टीमों के परिणाम पर भी आश्रित रहना होगा।
बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया:
इस मैच के हार के कारण की बात करें तो इसमें पहला नाम रोहित शर्मा का आता है। दोनों ही मैचों में शर्मा ने टीम इंडिया की लुटिया डुबवा दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वे केवल 14 रन बना सके। इससे पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ तो वे खाता भी नहीं खोल सके थे। आईपीएल में दनादन छक्के लगाने वाले स्टार बल्लेबाज़ विश्वकप में दबाब में खेलते दिखाई दिए। इसके अलावा दूसरे जिम्मेदार हार्दिक पांड्या है। पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ फ्लॉप रहे। लेकिन उस समय लगा उनके कंधे की चोट की वजह से रन नहीं बना पाए। आगे के मैच में खेलने पर भी संशय था, लेकिन मैच से पहले बिलकुल फिट हो गए। इस बार भी उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में भी वे कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड का उम्दा प्रदर्शन:
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। उन्होंने भारत जैसे मजबूत आक्रमण को बिलकुल आसानी से खेलते हुए 14.3 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल 20 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद मिशेल (49 रन) कप्तान विलियमसन (33* रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: टी-20 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिली करारी हार, 29 साल बाद पहली बार हारा भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4