T20 World Cup Final: रविवार को टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर 14 नवंबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला होगा। भारत-पाकिस्तान की तरह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते है। ऑस्ट्रेलिया ने 11 नवंबर को पाकिस्तान को सेमीफाइनल में रौंदकर फाइनल (T20 World Cup Final) में प्रवेश किया है। जबकि कीवी टीम फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर आई है। ऐसे में इसके साथ ही अब टी20 क्रिकेट में एक नया चैंपियन मिलेगा।
पहली बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास चैंपियन बनने का मौका:
बता दें क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पिछले कई सालों से दबदबा रहा है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सभी टीमों पर भारी नज़र आती है। लेकिन टी20 में ऑस्ट्रेलिया का गणित बिगड़ जाता है। टी20 खिताब पर अभी तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर कब्जा नहीं जमा पाए है। न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को साल 2010 में फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने से साफ है कि इस बार एक नई विश्व विजेता टीम मिलने जा रही है।
वेस्टइंडीज दो बार बना T20 का चैंपियन:
टी20 में क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। इसके अलावा T20 की पूर्व चैंपियन सभी टीमें फाइनल में से पहले बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस बार T20 क्रिकेट में नई टीम के पास खिताब जीतने का मौका है। टी20 खिताब पर अब तक वेस्टइंडीज ने 2, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने 1-1 बार कब्जा जमाया है।
वनडे, टेस्ट के बाद टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड:
बीते कुछ सालों में कीवी टीम आईसीसी इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है। बिना खिताब के प्रबल दावेदारों में होते हुए भी न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में प्रवेश कर जाती है। शोर-शराबे से इतर न्यूजीलैंड हर बड़े टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची दिखाई देती है। न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे विश्व कप-2019 के फाइनल जगह बनाई थी। इसी साल न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है। अब देखना है कि कीवी टीम क्या T20 का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं..?
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी मात, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4