Taliban News in Hindi: क्रूरता की सारी हदें पार कर देने का नाम ही तालिबान(Taliban) है, अगर कोई ऐसा कहे तो इस बात पर सवाल कम उठने चाहिए. क्योंकि क्रूरता की जो तस्वीरें अफगानिस्तान से सामने आती हैं, उसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाता है. इन दिनों अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान का राज है, इसलिए वहां की हालत किसी से छिपी नहीं है. वहां महिलाओं की कितनी दयनीय हालत हो गई है, ये बातें सोशल मीडिया पर अब तक कई बार सामने आ चुकी हैं.
महिलाओं के पुतले का सिर रेत रहे तालिबानी
इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया(Viral Video) पर और वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोग दुकानों के बाहर लगे महिलाओं के पुतले(Female Mannequins) का सिर रेत रहे हैं, रेतने का मतलब धारदार हथियार से काटने से है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हैरानी भरे इस कारनामे पर तालिबान के अधिकारियों ने सफाई भी दी है. उनका कहना है कि ये इस्लाम के नियम कायदे के खिलाफ है. इस्लाम में महिलाओं को सिर खुला रखने की इजाजत नहीं है. हास्यास्पद बात ये है कि ये नियम पुतलों पर भी लागू किया जा रहा है.
This is Herat where the Taliban authorities have asked clothing shops to behead all “female mannequins” calling them “un-Islamic”. Herat was called “the pearl of Khurasan” by Rumi and has been considered the cultural capital of #Afghanistan. pic.twitter.com/CUBA6fSE74
— Zia Shahreyar l ضیا شهریار (@ziashahreyar) January 3, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल बीबीसी के पत्रकार जिया शहरयार ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हेरात(Herat) में तालिबान के अधिकारियों ने कपड़ों की दुकान पर लगे सभी महिला पुतलों को गैर इस्लामी कहते हुए सिर काटने के लिए कहा है. ईरान के प्रसिद्ध कवि रूमी ने हेरात को खुरासान का मोती कहा था और इसे अफगानिस्तान की राजधानी माना जाता है.
दुकानों के बाहर दिखेंगे सिर कटे पुतले
कुल मिलाकर अफगानिस्तान(Afghanistan) की अर्थव्यवस्था से लेकर वहां की संस्कृति तक को इस्लामिक कल्चर में ढालने के नाम पर बर्बाद करने वाले तालिबान(Taliban) की इस क्रूरता की तस्वीरें कोई नई नहीं है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: तालिबान के शिक्षा मंत्री तो डिग्री की अहमियत ही नहीं जानते, सुनिए उनका अजीबोगरीब ज्ञान
बताया जा रहा है कि पुतले हटाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन दुकानों ने सवाल उठाए तो सिर रेतने का फरमान जारी हुआ. मतलब अब दुकानों के बाहर अगर पुतले होंगे तो वह बिना सिर के होंगे. मतलब अफगानिस्तान के हेरात में लोग सिर कटे पुतले देखकर दुकानों में दाखिल होंगे और कपड़े खरीदेंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4