तमिलनाडु में भारी बारिश (Tamilnadu Heavy Rain Update) की वजह से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घर, दुकान और दफ्तर तक पानी-पानी हो गया है. जलभराव की वजह से चेन्नई शहर की हालत बिगड़ चुकी है. जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
बारिश से बिगड़े हालात
तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन और राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन (KKSSR Ramachandran) ने बताया कि बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई, 4 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 538 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. अगर बारिश का कहर खत्म नहीं हुआ तो और नुकसान हो सकता है. बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 16.84 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिनमें चेंगालपेट जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई.
5 deaths in Tamil Nadu due to rain. 538 huts damaged, 4 houses fully damaged. More damage expected if rain intensifies: KKSSR Ramachandran, Tamil Nadu Revenue and Disaster Management Minister pic.twitter.com/UHRKgCnCtE
— ANI (@ANI) November 9, 2021
राहत बचाव कार्य जारी
बारिश से बिगड़ते हालात (Tamilnadu Heavy Rain Update) के मद्देनजर आर्मी, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सरकार की ओर से राहत बचाव कार्य की निगरानी के लिए कई नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आज चेन्नई में बारिश छाए रहने और मध्यम बारिश की आशंका जताई है. लेकिन अगले दो दिन यानि 10 और 11 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 3 जिलों में NDRF की 4 टीमें तैनात
40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
बता दें कि उससे पहले मौसम विभाग ने ये जानकारी दी थी कि साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. जबकि केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से समुद्री इलाकों में मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है. अभी हालात ये हैं कि वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4