Tarak Mahta Diwali: हर बार दीवाली मानने का तरीका गोकुलधाम में जरा अलग ही रहता है. इस बार भी गोकुलधाम में दीवाली की रौनक अलग ही देखने को मिल रही है. नीला फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा वो शो है जो आपको आम जिंदगी से जोड़ने का काम करता है. यह शो लंबे समय से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाया हुआ है. लेकिन इस बार जो काम गोकुलधाम के लोगों ने किया उसने हमारे समाज को बड़ा मैसेज दिया है.
वैसे तो कोरोना जैसी महामारी ने हम सभी को कही ना कही प्रभावित किया है. खासतौर पर उन लोगों को जो किसी छोड़े कारोबार से जुड़े हैं. ज्यादातर कोराबारी इस त्योहार को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. आसे लोगों के काम को देखते हुए और उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए गोकुलधाम के लोगों ने खास पहल की है. इस दीवाली सोसाइटी की महिलाओं मे इन छोटे कारोबिरायों को मदद करने के लिए सोसाइटी में एक बाजार का आयोजन करने की योजना बनाई. ताकि जो लोग छोटे कारोबार से जुड़े हैं उन्हें मदद मिल सके.
इसे भी पढ़े: Doctor G:अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अगली फिल्म का पोस्टर
गोकुलधाम सोसाइटी (Tarak Mahta Diwali) में दीवाली की पूरी रौनक देखने को मिली. इस बार दीवाली पर गोकुलधाम सोसाइटी की महिलाओं ने शॉपिंग का प्लान बनाया और वो मार्किट का रुख करती हैं कि तभी छोटे कारोबारियों की रेहड़ियां पुलिस वाले वहां से हटा देते हैं. इसी कड़ी में पुलिस वाले उन्हें वहां से हटाकर जाने के लिए कहते हैं. तभी उनका यह मायूस चेहरा देख महिलाएं उन सभी विक्रताओं और फेरीवालों से बात करने के लिए अलग में लेकर जाती हैं. इसके बाद सोसाइटी की सभी महिलाओं ने इन फेहरीवालों को सोसइटी में बाजार लगाने की सलाह दी.
इस खास तरीके से इस बार गोकुलधाम में दीवाली की रौनक देखने को मिली और सोसाइटी के लोगों ने अच्छे से छोटे कारोबारियों को उनके कारोबार को आगे बढाने का काम किया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4