Tata Punch Price Mileage: टाटा मोटर्स एक बार फिर भारतीय ऑटो बाजार में तहलका मचा रही है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने एक से बढ़कर एक मॉडल बाजार में लॉन्च किए है। जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आए है। अब एक बार फिर भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स बड़ा धमाका करने जा रही है। जिस माइक्रो एसयूवी कार का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उसको कंपनी ने आखिरकार लॉन्च कर ही दिया। जी हां, हम बात कर रहे है माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच (Tata Punch Price Mileage) की।
टाटा पंच के फीचर्स (Tata Punch Specifications):
बता दें यह सब तक की सबसे सस्ती एसयूवी कार बताई जा रही है। टाटा पंच की कीमत 5.49 लाख रुपये शुरुआत होगी 5.49 लाख रुपये जबकि टॉप वेरिेएंट Tata Punch Creative की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। अगर इसके फीचर्स (Tata Punch Features) की बता करें तो इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन लगा है। जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि टाटा पंच 18-19 के करीब का प्रति लीटर माइलेज देगी।
Tata Punch के 4 वेरिेएंट:
1. Tata Punch Pure
2. Tata Punch Adventure
3. Tata Punch Accomplished
4. Tata Punch Creative
21 हजार रुपये देकर करा सकते है बुक:
बता दें इस कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे शानदार कार है। टाटा मोटर्स का इसको लेकर कहना है कि इस सेगमेंट की दूसरी कार के मुकाबले टाटा पंच की कीमत में भी दिन-रात का अंतर है। यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। टाटा पंच को खरीदने के लिए 21 हजार रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से ही चालू है। टाटा पंच भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी इग्निस, रैनॉल्ट कीगर, Nissan Magnite के साथ-साथ हुंडई ग्रैंड i10 निओस से मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें: Apple धारकों के लिए बुरी खबर, दुनिया के सारे फोन एक ही चार्जर से हो जाएंगे चार्ज!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4