दुनिया में यूं तो अलग-अलग मुल्क में अलग-अलग परंपराएं हैं. कहीं रुढ़िवादी परंपराओं को लोग लंबे समय से ढोते चले आ रहे हैं तो कई ये विलुप्त होने की कगार पर है, लेकिन रुढ़िवादी पंरपराओं की एक खास बात ये होती है कि ये आसानी से विलुप्त नहीं होती. कई जगहों पर तो परंपराओं के पीछे कुछ न कुछ कारण छिपा होता है. जिसके बारे में स्थानीय लोग बकायदा विस्तार से बताते हैं. कुछ ऐसी ही परंपराएं म्यांमार में भी हैं.
Image Courtesy: Google.com
यहां चेहरे पर टैटू बनवाती हैं महिलाएं
दरअसल वहां की खूबसूरत महिलाएं भी टैटू बनवाकर (Tattooed Women Myanmar) अपना चेहरा खराब कर लेती हैं, या यूं कहें कि खूबसूरत चेहरे को टैटू बनवाकर बदसूरत बना लेती हैं. अब तक कई ऐसी जानकारियां सामने आ चुकी हैं कि म्यांमार की दो जनजातियां पहला चिन दूसरा म्रो/मुन. दोनों जनजातियों की महिलाएं अपने चेहरे, माथे (ललाट) और ठुड्डी पर टैटू बनवाती हैं.
ये है चेहरे बदसूरत करने की वजह
आम तौर पर लोग स्टाइलिश दिखने के लिए टैटू बनवाते हैं लेकिन यहां ठीक उल्टा है. इसके पीछे जो वजह बताई जाती है वह काफी हैरान करने देने वाली है. कहा जाता है वहां खूबसूरत महिलाओं की किडनैपिंग (Kidnapping) पहले ज्यादा होती है जिसकी वजह से इन्होंने ये तरीका ढूंढ निकाला. इसमें 15-20 साल की लड़कियों के चेहरे पर टैटू (Tattooed Women Myanmar) बनवाई जाती है ताकि वो खूसबूरत न दिखे और उसे किडनैप न किया जाए.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब इलाज: दुनिया के इस देश में है फायर थेरेपी का कॉन्सेप्ट, तरीका सुनकर चौंक जाएंगे आप
क्रूर शासक की कहानी भी आई सामने
इसके अलावा एक वजह ये भी रही कि इस इलाके में एक क्रूर शासक हुआ करता था. जो इन जनजाति की खूबसूरत महिलाओं या लड़कियों को अपने राजमहल में बुलाकर उन्हें सेक्स स्लेव बनाकर रखता था. इस वजह से जनजाति के लोगों ने सोचा कि न कोई खूबसूरत दिखेगी और न राजा उसे बुलाएगा. जानकारी की बात ये है कि इस परंपरा (Tattooed Women Myanmar) पर बैन लगाया दिया गया है, लेकिन तस्वीरें अभी भी जरूर सामने आती हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से महिलाएं चेहरे पर टैटू बनवाती हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4