किसान आंदोलन(Farmers Protest) में जान गंवाने वाले किसानों को लगातार मुआवजा देने की मांग उठ रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया उसके बाद कई नेताओं ने ऐसी मांग उठाई कि आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए.
हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन तेलंगाना सरकार ने ऐसे परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री(Telangana CM) के चंद्रशेखर राव ने ये ऐलान करते हुए और भी कई मांगें की हैं.
Proud of Hon’ble @TelanganaCMO #KCR Garu for announcing ₹3 lakh ex gratia to all the 750 plus farmers who lost lives fighting the #FarmLaws in NCR 👍
He also demanded Govt of India to announce ₹25 lakh ex gratia to each farmer family & also withdraw all cases unconditionally
— KTR (@KTRTRS) November 20, 2021
तेलंगाना सरकार देगी 3-3 लाख रुपये
तेलंगाना के मुख्यमंत्री(Telangana CM) केसीआर ने कहा है कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 से ज्यादा शहीद किसानों को तेलंगाना सरकार 3-3 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. इसके अलावा केन्द्र सरकार से उन्होंने मांग की है कि इन परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाए, साथ ही इनके खिलाफ दर्ज सभी मामले बगैर किसी शर्त के वापस लिए जाएं.
वरुण गांधी ने की है एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग
बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी(Farm Laws Repeal) के बाद से ये दो मांगें सबसे ज्यादा उठ रही हैं, जिनमें पहला मुआवजा और दूसरा किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इससे पहले इन किसान परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये देने की मांग की थी. इसे लेकर बकायदा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
I welcome the announcement of the withdrawal of the 3 #FarmLaws. It is my humble request that the demand for a law on MSP & other issues must also be decided upon immediately, so our farmers can return home after ending their agitation.
My letter to the Hon’ble Prime Minister: pic.twitter.com/6eh3C6Kwsz
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 20, 2021
ये भी पढ़ें: 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, फिलहाल नहीं होगी किसानों की घर वापसी
फिलहाल वापस लौटने के मूड में नहीं किसान
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि कृषि कानूनों की वापसी(Farm Laws Repeal) के बाद किसान कब घर लौटेंगे या आंदोलन अभी जारी रहेगा. हालांकि इतना जरूर है कि किसानों ने ये साफ कर दिया है कि इसके अलावा और भी उनकी कई मांगें हैं, जिसे लेकर सरकार को बातचीत करनी चाहिए. मतलब किसान अभी घर लौटने के मूड में नहीं बल्कि अपनी और मांगें मनवाना चाहते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4