ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद अब रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन (Bigg Boss 15) का आगाज आज से शुरू होने जा रहा है. टीवी पर सबसे ज्यादा चर्चा और विवादों में रहने वाले शो बिग बॉस का आज यानि 2 अक्टूबर का ग्रैंड प्रीमियम होने जा रहा है. इस शो का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं. वहीं अब लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.
इस शो की खास बात ये है कि इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं जो सभी के चहीते हैं. सलमान खान बिग बॉस को 2004 से होस्ट करते आ रहे हैं. इस बार का शो भी सलमान ही होस्ट करने वाले हैं. सलमान ने अबतक 12 सीजन होस्ट किए हैं.
सीजन की खास थीम
बतातें चले कि इस बार सीजन अपने खास थीम के लिए चर्चा में है. बिग बॉस के 15वें सीजन की थीम जंगल थीम पर रखी गई है. बिग बॉस हॉउस का सेट भी जंगल थीम में तब्दील किया गया है. जिसके चलते दर्शको में ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
कंटेस्टेंट की सूची
इस बार का सीजन कंटेस्टेंट की वजह से भी चर्चा में है. इस बार आपको टीवी जगत के कई मशहूर चेहरे नजर आने वाले हैं. अभी तक जो नाम सामने आए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं….
- जय भानुशाली
- करण कुंद्रा
- उमर रियाज
- सिंबा नागपाल
- निशांत भट्ट
- प्रतीक सहजपाल
- शमिता शेट्टी
- तेजस्वी प्रकाश
- अकासा सिह
- विधि पंड्या
- डोनल बिष्ट
- साहिल श्रॉफ
- विशाल कोटयान
इन सबके अलावा अभी और नामों की भी चर्चा है लेकिन आज से शुरू होने जा रहे ग्रैंड प्रीमियर में सबके नाम क्लियर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का बॉलीवुड डेब्यू, करेंगे ये काम
कलर्स चैलन पर होगा प्रसारित
कलर्स चैलन पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस का आज ग्रैंड प्रीमियर रात 9:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा. जहां वीकेंड एपिसोड यानि शनिवार और रविवार को 9:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा तो वहीं सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.
ये वीडियो भी देखें:
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4