बिहार, झारंखड से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक छठ पूजा ( Chhath Puja 2021) की धूम है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है. बता दें कि आज शाम श्रद्धालु डुबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों के महापर्व का समापन होगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह पर्व प्रकृति विशेषकर सूर्य और जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है. मेरी कामना है कि यह त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के हमारे प्रयासों को सुदृढ़ बनाएं.
छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 10, 2021
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा है कि सूर्योपासना के महापर्व छठ ( Chhath Puja 2021) की आप सभी की ढेरों शुभकामनाएं. छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें. बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर इस बार कई राज्यों ने भी छुट्टी का ऐलान किया है. आम तौर पर बिहार में इस दिन छुट्टी होती थी, लेकिन इस बार बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी छुट्टी है.
सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें। pic.twitter.com/JVZ7lTKWDn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2021
इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान
पश्चिम बंगाल में इस बार छठ पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश (Public Holidays) घोषित किया गया है. वहीं झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी छठ पूजा को लेकर छुट्टी घोषित की है तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी छठ पूजा के दिन अवकाश का ऐलान किया है. बता दें कि पूर्वांचल में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है. विशेष तौर पर पूर्वांचल में भारी संख्या में लोग छठ पूजा ( Chhath Puja 2021) का त्यौहार मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: 8 नवंबर से नहाए-खाए के साथ होगी छठ महापर्व की शुरुआत, पढ़ें हर दिन की पूजा की विधि
इस बार दिल्ली-उत्तराखंड में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित
उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी इस बार छठ पूजा पर छुट्टी घोषित की है. बता दें कि उत्तराखंड में भी भारी संख्या में बिहार और यूपी के लोग रहते हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 10 नवंबर को छुट्टी घोषित की है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4