निखरी और साफ त्वचा पाने के लिए हम कई तरह के महंगे कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कोई खास असर नजर नहीं आता और कई बार तो हमारी स्किन डैमेज भी हो जाती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि नैचुरल इंग्रीडिएंट हल्दी आपके लिए कारगर उपाय साबित हो सकता है. ये आसानी से उपलब्ध तो है ही साथ ही स्किन की देखभाल करने के लिए भी काफी अच्छा है.
हल्दी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से कई तरह के फेस पैक बनाए जा सकते हैं. पींपल्स, ड्राय और डल स्किन के अलावा पिगमेंटेशन और एंटी एजिंग की समस्या को भी दूर करती है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे हल्दी के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं….
हल्दी और एलोवेरा फेस पैक
सबसे पहले बात करते हैं हल्दी और एलोवेरा फेस पैक की. हल्दी और एलोवेरा फेसपैक बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच हल्दी और थोड़ा-सा एलोवेरा जेल. इन दोनों एक मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें और पूरे फेस पर लगाएं. इसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगा छोड़ दें और फिर आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 7 हाई प्रोटीन फूड से वजन होगा कम, डाइट में जरुर करें शामिल
हल्दी और नींबू रस फेस पैक. इसे बनाने के लिए एक चुटकी हल्दी और 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस लें. अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. ये स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
हल्दी और शहद फेस पैक
हल्दी के साथ शहद का फेस पैक बनाकर लगाने से भी स्किन को काफी फायदा मिलता है. इसे बनाने के लिए एक चुटकी हल्दी में थोड़ा सा शहद मिलाकर पैक तैयार कर लें. अब इसे पूरे चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. ये स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसके सूख जाने के बाद इसे धो लें और फिर आप देखेंगे कि आपकी स्किन पर फर्क नजर आता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4