सर्दियों के मौसम में हम सभी की स्किन ड्राय हो जाती है और अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत भी होने वाली है तो ऐसे में हमें अपनी स्किन का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है. सर्दियों में हमारी स्किन ड्राय हो जाती है तो ऐसे में स्किन का मॉइश्चर बरकरार रखने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन कई तरह से हमारे काम आती है. ग्लिसरीन हमारी स्किन को हाइड्रेट तो रखती ही है साथ ही खुजली और इंफेक्शन को भी कम करती है.
इसे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये हमारी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का काम करता है और साथ ही हमें पींपल्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. तो ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ग्लिसरीन के फायदे. ग्लिसरीन स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के साथ ही मेकअप रिमूवर का भी काम करता है.
मेकअप करें रिमूव
ग्लिसरीन का इस्तेमाल हैवी मेकअप को हटाने के लिए किया जा सकता है. अब सवाल है कि इसे मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल कैसे करना है. इसके लिए आपको चाहिए गुलाब जल रूई. अब गुलाब जल में गिल्सरीन को मिलाकर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और इसके बाद कुछ ही मिनटों में मेकअप पूरी तरह से रिमूव हो जाएगा. हालांकि इसका इस्तेमाल करते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ग्लिसरीन आंखों में ना जाए.
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बनाएं स्किन को यंग, खुश रहने के लिए आजमाएं ये ट्रिक
ग्लिसरीन मॉइश्चराइजर का भी काम करता है तो ऐसे में इसके लिए आलमंड ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बादाम तेल में मौजूद विटामिन ई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके ग्लिसरीन स्किन में कसाव लाने का भी काम करता है तो आप जैसे टोनर का इस्तेमाल करती हैं उसी तरह से ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
टोनर बनाएं
टोनर के तौर पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने के लिए आपको चाहिए आधा कप गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन. इन दोनों को मिक्स कर अच्छे से बना लें और फिर इसके बाद एक रूई की मदद से इसे पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4