एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक महिला सहयोगी को अश्लील फोटो और अश्लील मेसेज भेजने की चल रही जांच के बीच कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. एशेज सीरीज में अब उप कप्तान कमिंस के कप्तानी संभालने की उम्मीद है.
बोर्ड ने TIM PAINE का इस्तीफा स्वीकार किया
'I'm deeply sorry for the hurt': Sexting scandal behind Paine's resignation as Australia Test captain
Read @ANI Story | https://t.co/jNkd1aDpum pic.twitter.com/jECcSwmzv3
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2021
मामला 2017 का है, जब पेन की 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी. पेन को उस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में क्लीन चिट मिली थी. ऑस्ट्रेलिया कुछ दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगा. पहला टेस्ट 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. इस दौरान पेन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे. बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब अगले कप्तान की तलाश शुरु कर दी है.
TIM PAINE ने क्या कहा?
“हमने सोचा कि मामला खत्म हो गया है और मैं टीम पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं,” टिम पेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. लेकिन मुझे अभी पता चला है कि निजी मेसेज सार्वजनिक हो गए हैं. 2017 में मेरी गलती की वजह से अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मुझे नहीं रहना है. पेन ने कहा, “मैं अपनी पत्नी, परिवार और अन्य पार्टियों को दुखी करने के लिए माफी मांगता हूं.” मैं खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भी माफी मांगता हूं. मेरे लिए यही सच है कि मैं कप्तानी से इस्तीफा दे दुं. मैं एशेज सीरीज से पहले तैयारी में कोई परेशानी नहीं चाहता. मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सदस्य रहूंगा.
देखें ये वीडियो: Farm Laws Repealed | PM Modi Takes Back 3 Farm Laws
टिम पेन के इस्तीफे का कारण कथित सेक्स स्कैंडल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेन ने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की एक कर्मचारी को अपनी एक अश्लील फोटो भेजी थी. उन्होंने साथ ही में अश्लील मैसेज भी किया था. अब जब मामला सामने आया है तो एशेज सीरीज से पहले टिम पेन को कप्तानी छोड़नी पड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, तस्मानिया क्रिकेट की एक महिला कार्यकर्ता ने दावा किया कि पेन ने उसके शरीर के एक हिस्से की तस्वीर के साथ एक अश्लील मेसेज भेजा था. महिला ने 2017 में ही नौकरी छोड़ दी थी.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का क्या कहना है
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी बोलीं- ये अहंकार की हार, कल देशभर में किसान विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अध्यक्ष ने कहा, ‘यह पेन का खुद का फैसला है. “टीम ने महसूस कर कहा कि उनके परिवार और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए यही सही था”. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “बोर्ड का मानना है कि पेन को कुछ साल पहले क्लीन चिट मिली थी, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं.” इस तरह की भाषा और व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. इस गलती के बावजूद पेन कप्तानी में थे इसलिए हम उनकी सेवा के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
TIM PAINE का कार्यकाल
टिम पेन ने कुल 23 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया को 11 जीते और 8 हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि 4 मैच ड्रॉ हो चुके हैं. पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.85 फीसदी जीत हासिल की है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4