अनचाहे बाल आज के समय में महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं. इन बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर देती हैं. अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. लेकिन ये एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है. इससे स्किन एलर्जी जैसी भी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो घरेलू उपाए जिनसे आप अनचाहे बालों से निजात पा सकती है.
हल्दी और बेसन
ये ऐसे घरेलू उपाय है जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. तो चलिए बताते हैं ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें आप घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर अपना सकती हैं. अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी एक बेहद कारगर घरेलू नुस्खा है. हल्दी में नेचुरल गुण होते हैं जिसकी वजह से कई सालों से इसका इस्तेमाल स्किन केयर रुटीन में किया जाता है. हल्दी स्किन की शाइन को बरकरार रखना का भी काम करता है.
ऐसे में हल्दी में बेसन मिलाकर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. अब सवाल है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें. इसके लिए दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और तीन चम्मच दूध चाहिए. अब इसके बाद इन तीनों को मिलाकर अच्छे से एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अच्छे से सुखने पर इसे धो लें.
अंडा
हल्दी के अलावा अंडे का इस्तेमाल कर भी अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडा स्किन को लाइट करने के साथ ही टाइटनेस लाने में भी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अंडे में एक चम्मच कॉर्न फ्लार और एक चम्मच चीनी चाहिए. इसके बाद मिक्सी में डालकर इन्हें अच्छे से पीस लें और फिर इसका पेस्ट अपने फेस पर लगाएं. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. इसके बाद आपके चेहरे से अनचाहे बाल हट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: फेसकट के हिसाब से चुनें हेयरकट, जानें किस फेस शेप पर कैसा स्टाइल लगेगा अच्छा……
हल्दी और अंडे के अलावा आप नींबू का इस्तेमाल कर भी अनचाहे बालों को हटा सकती हैं. नींबू त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करता है. नींबू स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और साथ ही इसमें मौजूद एक्सफोलिएटर अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाता है. इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको एक पानी में 2 कप चीनी और नींबू का रस मिलाकर इसे अच्छे से तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाए और सूख जाने पर गुनगुने पानी से धोएं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4