आज के डिजिटल जीवन में Google ने हमारे जीवन में सबसे अधिक भूमिका निभाई है. अगर कोई सवाल या कुछ भी आप जानना चाहते हैं, तो सभी के मुंह में बस एक वाक्य आता है, Google या Google से पूछें, Google को सब कुछ पता है, Google पर यह जानकारी मिल जाएगी. ज्यादातर लोगों का पसंदीदा सर्च इंजन गूगल है. गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है.
गूगल ने आज अपने होम पेज पर बर्थडे डूडल बनाया है. आज के गूगल डूडल में एक केक है जिस पर 23 लिखा हुआ है, जिसमें ‘गूगल’ के पास ‘एल’ की जगह एक कैंडल है. आज का डूडल एक एनिमेटेड फीचर है. गूगल इंडिया ट्विटर हैंडल ने गूगल को कुछ इस तरह की शुभकामनाएं दीं हैं.
Two computer science students just so happened to build a search engine in their dorm rooms in 1998.
Today, we’re blowing out 23 candles in our room 🤭🎂 #GoogleDoodle pic.twitter.com/xYSdpCl9vV— Google India (@GoogleIndia) September 26, 2021
इससे पहले, Google का जन्मदिन अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता था. गूगल ने पहली बार जन्मदिन 7 सितंबर 2005 को मनाया था. इसके बाद 8 सितंबर और 26 सितंबर को Google का जन्मदिन मनाया गया.
कंपनी ने 27 सितंबर को अपने सर्च इंजन (गूगल सर्च इंजन) पर कई रिकॉर्ड ब्रेक पेज सर्च किए तब से कंपनी उनका जन्मदिन मना रही है. गूगल सर्च इंजन की स्थापना 1998 में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी. Google के आधिकारिक लॉन्च से पहले, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इसे ‘बैकरब’ नाम दिया था.
27 सितंबर को मनाया जाता है जन्मदिन
कंपनी ने 27 सितंबर को अपने सर्च इंजन पर सर्च करने का रिकॉर्ड तोड़ा, तब से कंपनी इसी दिन जन्मदिन मना रही है. यह दिन हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं
सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा स्थापित, Google आज दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई हैं, जिन्होंने 24 अक्टूबर 2015 को पदभार ग्रहण किया था.
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. लोग आज गूगल पर 100 से भी ज्यादा भाषाओं में सर्च कर सकते हैं. Google को भारत में स्थानीय रूप से विकसित किया गया है. यह कई भाषाओं से जुड़ा हुआ है. आज आप लैपटॉप और कंप्यूटर, मोबाइल में Google सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Band Live: किसानों का भारत बंद आज, राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान
ये वीडियो भी देखें:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4