यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध(Ukraine-Russia War) का आज नौवां दिन है. दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, हर किसी के अपने-अपने दावे है लेकिन ये सच है कि यूक्रेन(Ukraine) पर लगातार बमबारी और हमले कर रहा रूस(Russia) को भी काफी नुकसान हुआ है. दोनों देश अब तक दो बार बातचीत की टेबल पर भी आ चुके हैं लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है, ऐसे में ये वॉर(War) कब तक चलेगा इसका कोई सीधा जवाब किसी को समझ नहीं आ रहा.
पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन
ऐसे में युद्ध रोकने को लेकर तमाम तरह की कोशिशें जारी हैं. अमेरिका (America) ने युद्ध रोके जाने को लेकर कहा है कि अगर रूस युद्ध खत्म करता है तो उस पर लगे प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस उनकी हत्या करवाना चाहता है. हालांकि इन सबके बीच आम जनता भी युद्ध रोकने के मूड में दिखाई दे रही है. रूस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
Image Courtesy: Google.com
युद्ध रोकने की अपील
पुतिन की विपक्षी पार्टी के नेता लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील कर रहे हैं तो वहीं कुछ महिलाओं ने टॉपलेस(Topless Protest) होकर प्रदर्शन किया. फीमेन नाम के महिलाओं के एक समूह ने युद्ध रोकने और यूक्रेन में शांति बहाल की मांग को लेकर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं(Topless Protestors) ने अपनी छाती पर Peace For Ukraine और Stop War जैसे कई नारे लिखवाकर युद्ध रोकने की अपील की.
ये भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध पर रूस के विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान, जानिए कितना घातक हो सकता है ये War
हमारा हथियार खुली छाती है
इस फीमेन ग्रुप(Femen Group) नाम की महिलाओं ने कुछ साल पहले जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन(Putin) जर्मनी के दौरे पर गए थे, तब भी विरोध किया था. उस वक्त तो एक महिला अचानक से पुतिन के सामने टी-शर्ट उतारने लगी थी. तब उन्होंने कहा कि था कि ऐसा देखकर अच्छा लगा, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी. इस ग्रुप की महिलाओं का कहना है कि हमारा मिशन प्रदर्शन है और हमारा हथियार खुली छाती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4