देश की राजधानी दिल्ली में छठ पर्व (Chhath Puja 2021) पर सियासी संग्राम मचा हुआ है. छठ पर्व की इजाजत के बाद अब जहरीली झाग के बीच (Toxic Foam Yamuna) श्रद्धालु डुबकी लगाने को मजबूर हैं. आलम ये है कि कालिंदीकुंज से लेकर वजीराबाद तक यमुना के पानी बिल्कुल भी नहाने लायक नहीं है. अब इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर निशाना साधा है तो वहीं राघव चड्ढा ने इसे लेकर पलटवार किया है.
केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) यमुना नदी में बकायदा नाव से जाकर इसकी तस्वीरें दिखा रहे हैं कि किस कदर यमुना नदी की हालत बिगड़ी हुई है. मनोज तिवारी का कहना है कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. यमुना नदी को साफ करने के दावे करने वाले सीएम केजरीवाल ने यमुना की हालत क्या से क्या कर दी है. दिल्ली सरकार आज लोगों को जहरीली हवा और जहरीला पानी बांट रही है, ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
सोनिया विहार में पानी साफ़ है और कालिन्दी कुंज में ज़हरीला तो इसका मतलब साफ़ है कि दिल्ली की aap सरकार दोषी है .. अब मैं सोनिया विहार पहुँच रहा हूँ सच्चाई दिखाने pic.twitter.com/fOpNmToEUd
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 8, 2021
राघव चड्ढा ने किया पलटवार
वहीं इन आरोपों को लेकर केजरीवाल सरकार में मंत्री राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा है कि इसमें दिल्ली सरकार की नहीं बल्कि यूपी और हरियाणा सरकार की गलती है. राघव चड्ढा ने कहा कि 105 मिलियन गैलन ऑफ वाटर ओखला बैराज पर आकर मिलता है और 50 MGD पानी ओखला बैराज पर आकर मिलता है. जिसमें कई तरह के कैमिकल और डिटर्जेंट होते हैं. वह ऊंचाई से छोड़े जाने के कारण झाग बनता है. ऐसे में यह प्रदूषित पानी दिल्ली का नहीं बल्कि हरियाणा और यूपी की ओर से दिल्ली को दिया गया गिफ्ट है.
Yamuna में फैले झाग का सच‼️
जहां केजरीवाल सरकार यमुना को साफ रखने की पूरी कोशिश कर रही है,
वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारें करीब 150 MGD गंदा पानी यमुना में छोड़ रही हैं! pic.twitter.com/y8f89O3ikR
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2021
जहरीले झाग में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
हालांकि इस आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लोगों की तादाद काफी है, जो छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) को मनाते हैं. इस त्यौहार में किसी नदी या तालाब में श्रद्धालु स्नान करते हैं और फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करते हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन यानि 8 नवंबर को दिल्ली से जो तस्वीरें सामने आई, उसे देखकर हर किसी ने सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: 8 नवंबर से नहाए-खाए के साथ होगी छठ महापर्व की शुरुआत, पढ़ें हर दिन की पूजा की विधि
छठ महापर्व की अनुमति को लेकर भी हुआ था हंगामा
यमुना की जहरीली झाग (Toxic Foam Yamuna) के बीच श्रद्धालु उसमें डुबकी लगाने को मजबूर नजर आए. बता दें कि छठ महापर्व की अनुमति को लेकर भी इससे पहले दिल्ली में सियासी संग्राम देखने को मिला, बाद में अनुमति मिली और 10 नवंबर को दिल्ली सरकार ने छुट्टी का भी ऐलान कर दिया. लेकिन अब यमुना का गंदा पानी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ा सकता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4