अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपके ऊपर कितना जुर्माना(Traffic Challan) ज्यादा लगाया जाता है, अगर आप लगातार एक ही दिन कई बार नियम का उल्लंघन करते हैं तो शायद दो-चार बार जुर्माना लगे या फिर एक बार जिस गलती का चालान कट जाता है कि उसकी रसीद दिखाने पर उस दिन दूसरा चालान(Traffic Challan) नहीं कटता. हालांकि नियम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन एक ही दिन में 51 बार चालान(51 Challan In Single Day) कटने की कहानी क्या कभी सुनी है आपने, अगर नहीं सुनी तो आज जान लीजिए.
6 लाख से ज्यादा का थमाया चालान
दरअसल ब्रिटेन(Britain) के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है, जो अपने घर पर एक साथ पहुंचे 51 चालान की कॉपी देखकर टेंशन में आ गया, खास बात ये थी कि किसी भी चालान की कीमत 13 हजार रुपये से कम नहीं हुई थी. मतलब कुल मिलाकर 6 लाख से ज्यादा का भी चालान उसे थमाया गया था. द मिरर ने लिखा है कि जॉन बैरेट नाम के शख्स लंदन में रेजिडेंट रोड पर अपनी टेस्ला कार(Tesla Car) चला रहे थे.
Image Courtesy: Google.com
उस रूट पर कार चलाने की नहीं थी परमिट
पुलिस का कहना है उस रूट पर उन्हें टेस्ला कार चलाने की परमिट(Permit) नहीं थी, इसलिए चालान काटा गया, इस रोड पर कार की नहीं बल्कि सिर्फ पैदल चलने की अनुमति है. जबकि जॉन ने कहा कि हमारे पास परमिट थी. करीब पांच महीने तक वह उस रोड पर गाड़ी से घूमते रहे लेकिन उन्हें कोई चालान नहीं मिला, जबकि पांच महीने का चालान एक साथ भेजा गया.
ये भी पढ़ें: एक साथ पांच लड़कियों से इश्क लड़ाने वाले आशिक को गर्लफ्रेंड ने सिखाया सबक
गलत पता के कारण हुआ ऐसा
हैरानी की बात ये है कि एक भी चालान जॉन को पहले नहीं मिला, जिससे उन्हें पता चले कि यातायात का नियमों का उन्होंने उल्लंघन किया है. जुर्माने की रकम भरने के लिए 28 दिन और एक ईमेल का जवाब देने के लिए 56 दिन का समय दिया गया. हालांकि अब इस मामले में जुर्माना भेजे जाने वाले विभाग की ओर से कहा गया है कि कार लीज पर ली गई थी और उस पर पता गलत था, इसलिए गलत पते पर चालान चला गया था, फिलहाल सारा जुर्माना रद्द कर दिया गया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4