Mobile Recharge Plans: जिस जेब में आप मोबाइल(Mobile) रखते हैं, उसी जेब में रखे जाने वाले पर्स से कब कितने रुपये कंपनियां निकाल लेती हैं, आपको शायद पता भी नहीं चलता होगा. बीते लंबे समय से आपने देखा होगा कि कंपनियों(Telecom Companies) ने मोबाइल का टैरिफ प्लान(Mobile Recharge Plans 28 Days) 30 दिन की बजाय 28 दिन का कर दिया है. आपके लिए ये सवाल सिर्फ दो दिन का हो सकता है. मतलब आपको लगता होगा कि दो दिन में क्या फर्क पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है.
ट्राई ने जारी की गाइडलाइन
महीने के दो या तीन दिनों में ही कंपनियां आपकी जेब से अच्छा खासा कमा लेती हैं. इस पर सरकार की नजर पड़ी तो इसे रेगुलेट करने वाली संस्था ट्राई(TRAI) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. उसमें लिखा है कि अब कोई भी टेलीकॉम कंपनी(Telecom Company) कम से कम एक महीने के लिए ग्राहकों को टैरिफ प्लान देगी. अब ये 28 दिन वाला मामला नहीं चलेगा. नुकसान का आंकलन अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो आपको इन आंकड़ों से समझने की जरूरत है.
Image Courtesy: Google.om
करोड़ों रुपये की होती है कमाई
कुछ दिनों पहले मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि एयरटेल(Airtel) के 31.01 करोड़ सक्रिय यूजर हैं. एयरटेल का फिलहाल 28 दिन का प्लान 359 रुपये का है जो पहले कम का भी आता था, इसकी भी कीमत अब बढ़ गई. सामान्य तौर पर आप अगर इसे 300 रुपये औसत से भी गुणा करें तो कुल 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मामला समझ आता है. मतलब एक महीने में कंपनी को इतने रुपये मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: पुराना फोन लाइए और फ्री में नया 5जी फोन ले जाइए, लफ्फाजी नहीं बल्कि यूनिक एक्सचेंज ऑफर चल रहा है
दो दिन कम करने का गणित समझिए
अब इस बात को किसी भी कंपनी पर लागू कर लीजिए. 28 दिन का प्लान यानि 30 दिन वाले महीने में दो दिन और 31 दिन वाले महीने में तीन दिन का आपको नुकसान होता है. इसे महीने के हिसाब से जोड़िए तो हर महीने दो दिन यानि 12 महीने में 22 दिन (चूंकि फरवरी 28 का होता है) और चूंकि 31 के 7 महीने होते हैं तो कुल मिलाकर एक व्यक्ति पर इसका अतिरिक्त बोझ एक महीने में 29 दिन का पड़ता है. मतलब 28 दिन के रिचार्ज में आपको हर साल नुकसान एक महीने के रिचार्ज जितना नुकसान उठाना पड़ता है, जो अब नहीं उठाना पड़ेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4