भगवान राम से जुड़ी जगहों तक जाने वाली रामायण सर्किट ट्रेन के वेटर्स(Train Waiter Dress) की ड्रेस रेलवे मंत्रालय ने विरोध के बाद बदल दी है. अब इस ट्रेन में वेटर्स भगवा धोती-कुर्ता की बजाय पैंट-शर्ट में नजर आएंगे. विरोध भी इसी बात का था कि क्या वेटर्स भगवा कपड़ों में खाना परोंसेगे और जूठन उठाएंगे, जिसके बाद रेलवे मंत्रालय(Railway Ministry) ने साधू-संतों के विरोध को देखते हुए नया ड्रेस कोड लागू कर दिया.
रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात
इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि हमें ये सीख मिली है कि जब सांस्कृतिक मसलों को लेकर संवेदनशीलता का ख्याल रखना चाहिए. हमें डिजाइनिंग, भोजन, ड्रेस और अन्य चीजों को लेकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए और इसी तरह से आगे बढ़ने की जरूरत है. रेल मंत्री ने ये बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही, जिनमें उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन के संचालन की बात कही.
We've learned from it. When we deal with any point in culture then there are many sensitive points to it. We must consciously adopt in our processes of designing, food, dress & other things. So we should move forward with this learning: Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/8Yf901B4vl
— ANI (@ANI) November 23, 2021
श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े स्थलों के करेंगे दर्शन
बता दें कि रामायण सर्किट ट्रेन(Ramayana Circuit Train) भगवान राम जुड़े स्थलों के दर्शन के लिए चलाई जा रही है, यह ट्रेन यात्रियों को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, नासिक, हंपी और रामेश्वरम की यात्रा करवाएगी. इसका कुल पैकेज 17 दिन और 16 रात का है, जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. एसी फर्स्ट क्लास का किराया करीब एक लाख रुपये है.
Image Courtesy: Google.com
7 नवंबर को दिल्ली से रवाना हुई थी पहली ट्रेन
7 नवंबर को पहली रामायण सर्किट ट्रेन(Ramayana Circuit Train) राजधानी दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस ट्रेन को लेकर भगवान राम के श्रद्धालुओं में ऐसा उत्साह देखने को मिला कि कुछ दिन पहले ही ट्रेन की बुकिंग फुल हो गई थी. बाद में रेलवे ने चार और ऐसी ट्रेन चलाने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: आज से चलेगी पहली रामायण सर्किट ट्रेन, दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी रवाना
Image Courtesy: Google.com
लेकिन इस ट्रेन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें भगवा धोती-कुर्ता और गले में रुद्राक्ष की माला लटकाए वेटर्स लोगों को खाना परोसते दिखे, जिस बात पर विवाद खड़ा हो गया, साधू-संतों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने फैसला वापस नहीं लिया तो ट्रेन रोक देंगे. जिसके बाद अब रेलवे ने ड्रेस कोड बदल दिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4