TV Updates:
निया शर्मा ने बताया है कि पर्सनल लाइफ में दोस्त और यहां तक कि एक्स बॉयफ्रेंड से भी उन्हें उनके कपड़ों को लेकर यह बातें सुनाया करते थे। टेलीविजन की दुनिया की सबसे पॉप्युलर स्टार्स में शुमार निया शर्मा हमेशा से अपने बोल्ड लुक्स के लिए चर्चा में रही हैं। निया को कई बार उनके कपड़ों के कारण ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन निया शर्मा ने अब अपनी इस इमेज को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिससे आपको भी हैरानी होगी। निया ने बताया है कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग से इतर पर्सनल लाइफ में दोस्त और यहां तक कि एक्स बॉयफ्रेंड से भी उन्हें ताना मारते थे।
Image Source: Google
ये भी पढ़े : क्या बोर हो चुके है सैफ करीना से, क्यों नहीं करना चाहते अब उनके साथ काम…
TV Updates
निया शर्मा ने टीवी के पॉप्युलर शोज ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल’ में काम किया है। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रिऐलिटी शो और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में भी नजर आ चुकी हैं।निया शर्मा ने ‘बॉलिवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझसे मेरे दोस्त कहते थे- तुम इतनी अजीब लिपस्टिक क्यों लगाती हो? यह अच्छी नहीं लगती है। इसके बाद मुझसे कहा गया- तुम अवॉर्ड फंक्शन में नेकेड क्यों घूमती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोला है, मुझे तो हिंदी में बोला गया था। और यह सब मेरे फ्रेंड्स ने कहा था।’
Image Source: Google
निया शर्मा ने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड को भी सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड इमेज से दिक्कत थी। निया ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि सोशल मीडिया इमेज से आपके आपसी संबंध कैसे खराब हो सकते हैं। सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है, उसको वहीं रहने दो यार।’निया शर्मा इंस्टाग्राम पर अपनी काफी बोल्ड इमेज शेयर करती हैं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर भी हैं। इस समय इंस्टाग्राम पर उनके 69 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App