Two Headed Calf Born: आज का युग विज्ञान का युग है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे विज्ञान के तथ्य भी धरे रह जाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले से रूबरू कराएंगे। जी हां, एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े (Two Headed Calf Born) को जन्म दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह मामला ब्राज़ील के नोवा वेनेसिया नामक जगह पर सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
बछड़े को बोतल से ही दूध पिलाया:
बता दें इस दो सिर वाले बछड़े को खड़े होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से इसको खाना निगलने में भी दिक्कत हो रही है। बछड़े के मालिक डेल्सी बुसाटो तमाम दिक्क्तों के बावजूद बछड़े की पूरी देखभाल कर रहे है। यहां तक वो बछड़े को दूध भी बोतल से ही पिला रहे है। क्योंकि वह अपनी मां का दूध पीने में असमर्थ है। इस बछड़े को डेल्सी बुसाटो ने डॉक्टर को भी दिखाया है। बछड़े के दो सिर देखकर डॉक्टरों भी रह गए।
दूर-दूर से देखने आ रहे है लोग:
इस गाय द्वारा दो सिर वाले बछड़े के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे है। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो बछड़े को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। लेकिन इसके स्वास्थ्य को लेकर लोगों में चिंता भी है। यहां के लोगों ने मीडिया को बताया कि ‘यह पहला मौका है जब ऐसा चमत्कार देखने मिला है, इससे पहले सिर्फ ख़बरों में सुनते थे।
राजस्थान में भी ऐसा मामला आया था सामने:
बता दें इससे पहले राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव सामोर में एक गाय ने एक ऐसे बछड़े को जन्म दिया जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। गाय ने जिस बछड़े को जन्म दिया था उसके जिसके दो मुंह और 3 जीभ थी। दो मुंह और 3 जीभ वाला ये बछड़ा लोगों में कौतुहल का विषय बन गया था। हालांकि बाद में बछड़े की मृत्यु हो गई, जिस पर ग्रामीणों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई और इसके बाद बछड़े को समाधि दी गई।
यहां पढ़ें: चमत्कार! गाय ने दिया विचित्र बछड़े को जन्म, बछड़े के थी दो मुंह और 3 जीभ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4