आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने में लगे हैं. बीते कुछ दिनों से आम नागरिकों पर आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं. अब आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर और प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या (Teachers Killed) कर दी. इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया है.
उपराज्यपाल ने कहा है कि सुपिंदर कौर और दीपक चंद की हत्या (Teachers Killed) की कड़ी निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर जघन्य आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
I strongly condemn the barbaric killing of two of our teachers, Supinder Kour and Deepak Chand by terrorists. A befitting reply will be given to the perpetrators of the heinous terror attacks on innocent people.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 7, 2021
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे कुछ उग्रवादियों ने ईदगाह स्थित एक सरकारी विद्यालय पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक घायल हो गए, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. अब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की बेटी ने आतंकियों को दी चुनौती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी घटना (Terrorist Attack) पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीनगर से और भी चौंकाने वाली खबर आ रही है. इस बार ईदगाह इलाके के एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की मौत (Teachers Killed) हो गई. आतंक के इस अमानवीय कृत्य के लिए निंदा के शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
Shocking news coming in again from Srinagar. Another set of targeted killings, this time of two teachers in a Govt school in Idgah area of the city. Words of condemnation are not enough for this inhuman act of terror but I pray for the souls of the deceased to rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 7, 2021
श्रीनगर में मंगलवार को तीन लोगों की हत्या
बता दें कि इससे पहले श्रीनगर में मंगलवार को आतंकियों ने तीन नागरिकों की हत्या कर दी थी. बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुबह आतंकियों ने मोहम्मद शफी उर्फ सोनू, कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू और पानीपुरी बेचने वाले एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या कर दी. कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की बेटी ने आतंकियों को चुनौती दी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं माखनलाल बिंदरू के परिजनों से बुधवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मुलाकात की थी. 48 घंटे में आतंकी वारदातों में पांच लोगों की जान जा चुकी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4