ब्रिटेन जैसे विकसित देश में डीजल-पेट्रोल का सूखा (UK Fuel Crisis) पड़ गया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ब्रिटेन के पास डीजल-पेट्रोल बिल्कुल खत्म हो गया है, बल्कि हुआ ये है कि कई पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल खत्म हो गए हैं, जिसका असर ये हो रहा है कि पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, लोग ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल भरकर रखना चाहते हैं.
Prime Minister @BorisJohnson updates on fuel supply chain pressures.
“I'd urge everyone to go about their business in the normal way and fill up only when you really need to.” pic.twitter.com/5qC3fsHMy3
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) September 28, 2021
कई ऐसी तस्वीरें (UK Fuel Crisis) भी सामने आईं जिसमें लोग बोतल तक में पेट्रोल भरते नजर आए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये अचानक से हुआ कैसे.
HGV ड्राइवर की कमी की वजह से संकट
इसे समझने के लिए आपको ब्रिटेन सरकार ने अभी जो इस संकट से निपटने के इंतजाम किए हैं, उसे समझना होगा. दरअसल ब्रिटेन सरकार ने 4 हजार लोगों को HGV ड्राइवर को ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है. HGV का मतलब Heavy Goods Vechile से है, यानि सामान ढोने वाले भारी वाहन के ड्राइवर, जिसे हम आसान भाषा में ट्रक ड्राइवर समझ सकते हैं, क्योंकि आम तौर पर ट्रक से ही सामान की सप्लाई होती है और पेट्रोल-डीजल की सप्लाई के लिए टैंकर होते हैं.
How not to spend your night #ukFuelCrisis pic.twitter.com/geIbnbcpxE
— João Filipe Pereira (@joao_f_pereira) September 25, 2021
ब्रिटेन सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजाम
इसके अलावा जिन ड्राइवर्स के पास HGV ड्राइविंग लाइसेंस है, उन्हें वापस ड्राइविंग शुरू करने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए बकायदा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा खाद्य पदार्थों से जुड़े सप्लाई चेन को सही करने के लिए क्रिसमस 2021 तक 5 हजार एचजीवी ड्राइवर और 5500 पोल्ट्री श्रमिकों को वीजा स्कीम के तहत लाभ मिलेगा.
Image Courtesy: Reuters.com
बोरिस जॉनसन ने की अपील
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने लोगों से घबराने की अपील नहीं की है. उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर ही ईंधन भरें. ख़बर है कि सरकार जरूरत पड़ने पर सेना उतारने को लेकर भी विचार कर रही है. मतलब सेना इस संकट (UK Fuel Crisis) को दूर करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ AUKUS समझौता क्या है, जो चीन को रास नहीं आ रहा
अचानक से क्यों कम हुए ट्रक ड्राइवर्स
ख़बर है कि ब्रिटेन सरकार एक ऐसा नियम लेकर आई है जिसके तहत ट्रक ड्राइवर को अगर खतरनाक पदार्थों को ले जाना है तो उसके लिए उन्हें एक टेस्ट पास करना होगा. अब पेट्रोल-डीजल भी खतरनाक पदार्थों की श्रेणी में आते हैं, इस वजह से इस नियम का विरोध शुरू हो गया और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए. ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल की वजह से अचानक से ब्रिटेन में स्थिति (UK Fuel Crisis) बिगड़ गई. अब सरकार की ओर से सारे इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन ये परेशानी कब तक दूर हो पाएगी ये देखने वाली बात होगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4