केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग (Delhi Hockey Weekend League) का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लीग के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. बता दें कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग 2021-22 में हर हफ्ते के आखिर में 4 मैच खेले जाएंगे.
खिलाड़ियों में नई उम्मीद जगी है
इस अवसर पर (Delhi Hockey Weekend League) केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद हॉकी खिलाड़ियों में एक नई उम्मीद जगी है. इवेंट्स और कंपटीशन बहुत जरूरी है, खिलाड़ियों को कंपटीशन में ज्यादा अवसर मिलता है, बाकी राज्य भी इसी तर्ज पर कंपटीशन शुरू करें.
कॉमनवेल्थ में टीम न भेजने पर ये बोले अनुराग ठाकुर
जितने ज्यादा कंपटीशन होंगे उतने ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा. मैं जब पंजाब के लिए क्रिकेट खेलता था तो दिल्ली में आकर क्लब क्रिकेट खेलता था. कई खिलाड़ी पंजाब से वहां जाते थे. दिल्ली खेलों के लिए दृष्टि से बहुत बड़ा केंद्र है, बाकी राज्यों को भी ऐसी शुरुआत करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ में टीम न भेजे जाने पर कहा कि 130 करोड़ के देश में मात्र 18 खिलाड़ी नहीं हैं जो देश का प्रतिनिधित्व करें, निर्णय सरकार को करना है. हॉकी जैसे लोकप्रिय खेल में प्रतिभा की कमी नहीं है. क्रिकेट में देखते हैं कि अभी आईपीएल चल रही है वर्ल्ड कप साथ में है तो बाकी जगह ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
“मेरा मानना है कि Event’s and competition’s ज़्यादा से ज़्यादा होते रहने चाहिए जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने व उसे निखारने का अधिक अवसर मिल सके”
श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/VcMrdqWM6d
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) October 10, 2021
भारत में प्रतिभा की कमी नहीं
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पुरुष और महिला टीमों की सफलता ने भारत में हॉकी को एक खेल के रूप में नवजीवन दिया है. भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और वह दिल्ली हॉकी को इस पहल के लिए बधाई देते हैं, इस तरह की पहल जमीनी स्तर पर अधिक प्रतिभाओं को शामिल करने में मदद करेगी.
Image Courtesy: Twitter.com
हर राज्य को करना चाहिए आयोजन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण से एथलीटों का मनोबल बढ़ता है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक राज्य इस तरह के आयोजन करें, ताकि हॉकी को बढ़ावा दिया जा सके और युवा प्रतिभाओं को अपने कौशल को और निखारने का अवसर मिले.
ये भी पढ़ें: National Sports Day: मेजर ध्यानचंद यूं ही नहीं कहे जाते थे ‘हॉकी के जादूगर’, हिटलर भी हो गया था मुरीद…
36 टीमें लेंगी लीग में हिस्सा
बता दें कि दिल्ली हॉकी महासंघ के सहयोग से भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की ओर से दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग ( Delhi Hockey Weekend League) आयोजन किया जा रहा है. इस हॉकी लीग में ट्रॉफी के लिए कुल 36 टीमें हिस्सा लेंगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4