जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे मंत्री जी ने ऐसा बयान दिया कि अब उनकी यात्रा नहीं बल्कि बयान चर्चा में है. बयान ये है कि पत्नियां चाहे कितनी भी हों लेकिन बच्चे दो ही होने चाहिए. अब इस बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. जाहिर तौर पर बयान को लेकर विवाद होना तय है.
अब उन मंत्री जी के बारे में जानिए कि आखिर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसे बयान देने वाले मंत्री जी हैं कौन. दरअसल अजय कुमार मिश्रा को हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है, वो भी बतौर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री. मंत्री जी को लोग अजय कुमार मिश्रा ऊर्फ टेनी के नाम से जानते हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिया बयान
दरअसल बीजेपी केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसदों के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है. इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसी कड़ी में बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा आज गोंडा पहुंची. जिसके बाद उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया.
‘बच्चे दो ही अच्छे’
मंत्री अजय कुमार मिश्रा बुधवार शाम गोंडा पहुंचे और आज सुबह सर्किट हाउस में विश्राम कर यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने से पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बात की और जनसंख्या नियंत्रण कानूनों पर को लेकर बयान दिया. बता दें कि भारतीय किसान संघ के नेता गुलाम मोहम्मद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कानून लागू होगा यदि पत्नियां 4 या 40 वर्ष की हों, लेकिन यदि उनके 2 से अधिक बच्चे हों. सरकार द्वारा बनाए गए कानून का पालन सभी को करना होगा.
‘मुनव्वर राणा देश के संविधान को नहीं मानते’
आपको बता दें कि भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता गुलाम मोहम्मद जौला ने उत्तर प्रदेश सरकार के नए जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर कहा था कि हम मुसलमान चार शादियों के हकदार हैं, इसलिए नए जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत हमें 8 बच्चे पैदा करने की अनुमति होनी चाहिए. इसके अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री ने ये भी कहा कि उन्होंने तालिबान के समर्थन में मुनव्वर राणा के बयान का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा देश के संविधान को नहीं मानते.
ये भी पढ़ें: Jan Ashirwad Yatra: पाटीदारों की नाराजगी दूर करने में जुटे केन्द्रीय मंत्री मांडविया
शफीकुर रहमान बर्क पर भी कसा तंज
भारत सरकार पूरी तरह से तालिबान के खिलाफ है और देश विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क पर भी तंज कसते हुए कहा कि शफीकुर रहमान बर्क की पार्टी ने उनसे दूरी बना ली. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चर्चा से दूर रखना चाहिए. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग भी शब्दों को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई और पूरे जिले में उनका जोरदार स्वागत हुआ.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4