क्या कभी सोचा है आपने फ्लाइट(Flight) में अगर किसी की ज्यादा तबीयत बिगड़ जाए तो क्या होगा, उसे कैसे मदद मिलती है. हो सकता है आपके जेहन में ये सवाल नहीं उठे हों, तो ये जान लीजिए कि जरूरत के मुताबिक यात्री की मदद की जाती है, जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध होती हैं. हाल ही में एक यात्री की तबीयत फ्लाइट में बिगड़ने के बाद उसे केन्द्रीय मंत्री ने इंजेक्शन लगाया और अब सोशल मीडिया पर मंत्रीजी की तारीफ हो रही है.
फ्लाइट में अचानक बिगड़ी यात्री की तबीयत
दरअसल मंगलवार सुबह दिल्ली से मुंबई जा रहे इंडिगो के एक विमान में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भगवत कराड(Doctor Bhagwat Karad) सफर कर रहे थे. इसी दौरान विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. उसने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद केबिन क्रू ने डॉक्टर को बुलाया लेकिन उससे पहले ही केन्द्रीय राज्यमंत्री अपनी सीट से उठकर यात्री की मदद के लिए पहुंच गए.
. @Vinay1011 ji thank you for your kind words. I was just performing my duty as a doctor. Glad that I could be of assistance to my co- passenger and fellow Indian https://t.co/v3GGQGaT9H
— Dr Bhagwat Kishanrao Karad (@DrBhagwatKarad) November 16, 2021
यात्री को फ्लाइट में लगाया इंजेक्शन
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर भगवत कराड(Doctor Bhagwat Karad) ने यात्री को कुछ दवाइयां दी और एक इंजेक्शन भी लगाया, हालांकि फ्लाइट से उतरने के बाद यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर मंत्रीजी की तारीफ हो रही है. इंडिगो ने ट्वीट कर लिखा कि एक साथी यात्री की मदद करने के लिए डॉक्टर भगवत कराड ने जो किया वह काफी प्रेरणादायक है.
ये भी पढ़ें: डेंगू होने पर इन बातों का रखें खास ध्यान, जानिए क्या करें और क्या नहीं
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के सेवा भाव को सलाम किया है, उन्होंने लिखा कि केन्द्रीय मंत्री ने फ्लाइट संख्या 6E171 में यात्री का तत्काल इलाज किया, जिससे उसे राहत महसूस हुई. जिस पर डॉक्टर भगवत कराड ने लिखा कि मैंने बस एक डॉक्टर का कर्तव्य निभाया है. वहीं बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी सुनील देवधर के ट्वीट पर डॉ. भगवत कराड ने लिखा कि मैंने सिर्फ वही किया है जो एक डॉक्टर को करना चाहिए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4