राजधानी दिल्ली में भारतीय तटरक्षक बल के एक अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ड्रग्स समेत प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए इन प्रतिबंधित वस्तुओं के व्यापार पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है.
राजनाथ सिंह ने की कोस्टगार्ड की तारीफ
कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने तटरक्षक बल के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मादक द्रव्यों की तस्करी और प्रतिबंधित सामग्री के खिलाफ तटरक्षक बल द्वारा मानव तस्करी विरोधी अभियान सराहनीय है. ऐसे तत्व हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं, और इतना ही नहीं, बल्कि इससे भी अधिक इसका हमारे समाज और राष्ट्र पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
Speaking at the @IndiaCoastGuard Investiture Ceremony. https://t.co/Rpp3XaKyHd
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 9, 2021
नई पीढ़ी हो सकती है प्रभावित
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि अवैध हथियार और नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग हमारी नई पीढ़ी को प्रभावित कर सकता हैं, जिनके कंधों पर निकट भविष्य में राष्ट्र की बड़ी जिम्मेदारी है. इन प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध व्यापार को व्यापक रूप से नियंत्रित करके, तटरक्षक न केवल वर्तमान चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि देश के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए भी काम करता है.
समुद्री सुरक्षा अति आवश्यक
अलंकरण समारोह में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तटरक्षक बल से समुद्री सुरक्षा के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि समुद्री सुरक्षा के बिना व्यापक आंतरिक और बाहरी सुरक्षा ढांचा बनाना संभव नहीं है. देश के समुद्री क्षेत्र को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखना सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए भी आवश्यक है.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh inaugurated the 38th @IndiaCoastGuard Commanders Conference in Delhi, today@rajnathsingh @adgpi @PMOIndia @indiannavy @IAF_MCC @DG_PIB @drajaykumar_ias @AjaybhattBJP4UK @DRDO_India @IndiaCoastGuard @DefProdnIndia pic.twitter.com/sYygDjoGTr
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) October 9, 2021
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में ‘मित्र शक्ति अभ्यास’ के 8वें संस्करण की शुरुआत, 15 अक्टूबर तक चलेगा अभ्यास
राजनाथ सिंह ने तटरक्षक बल को वीरता पुरस्कार और पदक प्रदान किए
अलंकरण समारोह के दौरान, रक्षा मंत्री ने बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तटरक्षक बल को वीरता पुरस्कार और पदक प्रदान किए. रक्षामंत्री ने तटरक्षक बल के वार्षिक कमांडरों के सम्मेलन में भी भाग लिया.
नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आए सामने
गौरतलब है कि हाल ही में समुद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. हाल ही में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर नशीले पदार्थों का एक बड़ा कंटेनर जब्त किया गया था. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन और उनके साथियों को नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जाने वाले एक जहाज पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4