केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयला संकट ( Coal Shortage) की ख़बरों के बीच ये साफ कर दिया है कि देश में कोई संकट नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है, बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने ये बयान दिया.
अधिकारियों के साथ की बैठक
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसईएस, एनटीपीसी और बिजली मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये सुनिश्चित किया कि कोई संकट नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि समस्या इसलिए शुरू हुई क्योंकि एग्रीमेंट खत्म होने की वजह से दिल्ली डिस्कॉम को गेल ने आपूर्ति रोकने की बात कही थी. हमने गेल के सीएमडी से बात की, उन्होंने कहा ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी.
In effect, neither there was, nor there is any crisis. It was created unnecessarily. I've warned Tata Power CEO of action if they send baseless SMSs to customers that can create panic. Messages by GAIL & Tata Power qualify as acts of irresponsible behaviour: Union Power Minister pic.twitter.com/v5NDqkKwHl
— ANI (@ANI) October 10, 2021
लोगों को गलत मैसेज भेजे गए
टाटा पावर की ओर से कई लोगों को मैसेज भेजे जाने के सवालों पर आरके सिंह ने कहा कि हमने टाटा पावर को ये चेतावनी दी है कि लोगों में डर पैदा हो, ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजे, वरना कार्रवाई की जाएगी. हर दिन हम कोयले के स्टॉक की निगरानी कर रहे हैं. आज के दिन में हमारे पास 4 दिन के कोयले का स्टॉक ( Coal Shortage) है, इसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस राज्य में जितनी बिजली की जरूरत है उतना उत्पादन हो रहा है और सप्लाई भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: देश की राजधानी दिल्ली में भी गहरा सकता है बिजली संकट, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सीएम केजरीवाल ने लिखा था पत्र
बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को लेकर पत्र लिखा था. सीएम केजरीवाल ने पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली को बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना पड़ सकता है, हालात पर मैं नजर रख रहा हूं. साथ ही सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी.
कोयला संकट की ख़बर आई थी सामने
उससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि जानकारी की बात ये है कि कुल 135 थर्मल पावर प्लांट्स जो कोयले से संचालित होते हैं, उनमें से 70-72 प्लांट्स ऐसे है जहां चार दिनों से कम का स्टॉक बाकी रह गया है, इसके अलावा 48-50 प्लांट्स ऐसे है जिनमें सिर्फ 5-10 दिनों तक का कोयला शेष बचा है. वहीं देश के 13 प्लांट्स ही ऐसे बचे हैं जिनमे 10 दिनों से ज्यादा समय का कोयला ( Coal Shortage) बचा है. हालांकि अब आरके सिंह ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोई संकट नहीं आने वाला, चार दिन का स्टॉक बचा है, इसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4