उत्तर प्रदेश में सियासी शोर लगातार बढ़ता जा रहा है, नेता चुनावी रैलियों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने असदुद्दीन ओवैसी को सपा का एजेंट करार दिया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे माहौल बिगाड़ने वाले लोगों से सरकार सख्ती से निपटना जानती है.
सीएम योगी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को किया संबोधित
कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि जब संकट का साथी भाजपा है, तो वोट पाने का अधिकारी भी भाजपा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, आज मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं, जो लोग सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं.
कानपुर में @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के साथ @BJP4UP द्वारा आयोजित 'बूथ अध्यक्ष सम्मेलन' में… https://t.co/zSANBKCHxT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2021
ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना जानती है सरकार- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) ने कहा कि चचाजान और अब्बाजान के अनुयायियों से मैं कहूंगा कि सावधान होकर सुन लें, अगर फिर से भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करने की कोशिश की तो सरकार ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना जानती है. सपा के एजेंट बनकर असदुद्दीन ओवैसी भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पहचान दंगा नहीं बल्कि दंगामुक्त प्रदेश के तौर पर है.
ये हुजुम ही हमारी ताकत है- जेपी नड्डा
वहीं इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने कहा कि ये हुजुम ही हमारी ताकत है. जिन्ना को याद करने वाले सिर्फ परिवारवाद तक ही सीमित रह गए, प्रदेश के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पहले सपा की सरकार में माफियाराज था लेकिन अब कानून-व्यवस्था का राज है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम अखिलेश पर CM योगी का तंज, बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा
केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि बीजेपी का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है, जबकि सपा-बसपा और कांग्रेस का नारा कुछ का साथ, कुछ का विकास, गुंडों का विकास, अपराधियों का साथ और परिवार का विकास है. बता दें कि कानपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कई जिले से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4