UP Election 2022: अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी राज्यों में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो सत्ताधारी बीजेपी समेत कांग्रेस ने भी जनता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है. साथ ही बीजेपी की ओर से भी तमाम दिग्गज नेताओं ने भी चुनावी रणनीतियां बनाना शुरु दी हैं.
इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर उत्तर प्रदेश (UP Election 2022)के दौरे पर पहुंचने वाले हैं इस बार शाह केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद प्रधान और अपनी टीम के साथ प्रदेश की यात्रा करेंगे. गृह मंत्री अमित 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के बनारस दौरे पर पहुंचने वाले हैं. अमित शाह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान के साथ दो दिन के दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं.
इस दौरान अमित शाह पार्टी के तमाम नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और पार्टी नेताओं को आगामी चुनावों के साथ एक रोड मैप तैयार करेंगे ताकि पार्टी को चुनाव में किसी भी तरह का खामियाजा भुगत ना पड़े.
इसे भी पढ़े: वानखेड़े पर नवाब मलिक का नया वार, प्राइवेट आर्मी से लेकर शर्ट तक पर सवाल
इस दौरान अमित शाह की नेताओं के साथ चुनावी बैठक लंच से शुरु होकर रात को भोजन तक चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की यह बैठक चलने वाली है. इस बैठक में महज दो विषयों पर ही चर्चा होने जा रही है. इसमें पहला है चुनावों से पहले संगठन की कार्यशैली कैसी हो, दूसरा है चुनाव के दौरान भी संगठन किस तरीके से काम करेंग इस बात पर पूरा फोक्स किया गया है.
इन दोनों ही मुद्दों पर अमित शाह धर्मेंद प्रधान के साथ चर्चा करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बनारस में होने जा रही इस बैठक में धर्मेंद प्रधान की टीम के 6 सबसे अहम सदस्य शामिल होंगे साथ ही कई और बड़े नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावनाएं हैं.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह यहां 13- 14 नवंबर को संवैधानिक दायित्वों के अंदर केंद्र सरकार के कार्यालयों, विभागों, बैंको आदि जैसी जगहों पर हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करने जा रहे हैं. यहां अमित शाह अखिल भारतीय राजभाषा का आयोजन करेंगे. इस सम्मेलन की अध्यक्षता अमित शाह ही करने वाले हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4