UP Election 2022 New Rules: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी पार्टियां अपने चुनावी अभियान को धार दे रही है। लेकिन इसके बावजूद लोगों की निगाहें चुनाव आयोग पर भी टिकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से चुनावों की तारीखों (UP Election 2022 New Rules) को आगे खिसकाने की अपील की थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केस से कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव आयोग शायद चुनाव को तय समय पर ना करवाने का फैसला ले सकता है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
UP के सभी दलों ने समय पर चुनाव की मांग की: चुनाव आयोग
बता दें चुनाव आयोग के लिए अगले कुछ महीने बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले है। देश में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव होने वाले है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के साथ कोरोना गाइडलाइन के तहत चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने यूपी के चुनाव पर अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बताया गया कि राजनीतिक दलों ने चुनाव नहीं टालने की मांग की है। चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है।
चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा!
चुनाव आयोग द्वारा यूपी के चुनाव पर अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब चुनाव तय समय पर ही होते दिखाई दे रहे है। चुनाव आयोग भी चुनाव टालने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। आयोग ने यह भी बताया कि कोरोना को देखते हुए अब एक बूथ पर 1500 मतदाताओं की जगह 1250 लोग ही वोट कर पाएंगे। इसके चलते 11 हजार बूथ बढ़ाए गए हैं। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची पांच जनवरी को जारी हो जाएगी। मतलब अब साफ़ है कि चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद कर सकता है।
इस बार होंगे ये बड़े बदलाव:
– 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर, दिव्यांग वोटर, कोविड संक्रमित को घर से वोट देने की सुविधा।
– वोटर आईडी कार्ड के अलावा अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा।
– वोटिंग के समय में भी किया जाएगा इजाफा (सुबह 8 से शाम 6 बजे तक)
– सभी क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ सहित 400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
– यूपी मे 800 महिला पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़े: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं? चुनाव आयोग जनवरी में लेगा फैसला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4