Up Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बस कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जनता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है सत्ता की रहनुमाई करने वाली बीजेपी भी राज्य में एक के बाद एक चुनावी रैलियां कर जनता को लुभाने में लगी है.
राज्य में बीजेपी दिग्गज नेताओं के दम पर चुनाव से पहले माहौल बनाने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने आज प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन कराया. पीएम मोदी ने आज प्रयागराज का दौरा किया. पीएम मोदी ने यहां दो लाख से ज्यादा महिलाओं की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
संपत्ति के अधिकार को लेकर जो असमानताएं थीं, उन्हें हमारी सरकार की योजनाएं कैसे दूर कर रही हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है- प्रधानमंत्री आवास योजना।
इस योजना के तहत ही पहली बार यूपी में 25 लाख महिलाओं के नाम उनका घर हुआ है। यही तो होता है सशक्तिकरण, यही तो होता है विकास! pic.twitter.com/ArVt5h9p3h
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2021
इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (SHG) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ मिला.
उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री @narendramodi आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है।
बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी। pic.twitter.com/ixeJdZlwRN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2021
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के हितैषी नजर आए वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी द्वारा महिलाओं के लिए जारी की घोषणा को आड़े हाथों लेते हुए तंस कसा. उन्होंने कहा का लड़की हूं, लड़ सकती हूं, कि वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महिलाएं जाग गई हैं, इस देश की शक्ति के आगे पीएम मोदी झुक गए हैं.
इसे भी पढ़े: महिलाओं के विवाह की उम्र 21 साल करने से कुछ लोगों को हो रही है तकलीफ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दी महिलाओं को सौगात
पीएम मोदी ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश की महिलाओं, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ”रोजगार के लिए भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है और मुद्रा योजना में मिले कुल ऋण में से लगभग 70 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिए गए हैं।”
योगी जी ने गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है: पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश (Up Election 2022) में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ़ की। पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ में कहा कि ”5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था। यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। यूपी की बहन-बेटियों के लिए सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है।
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4