Up Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में प्रदेश में बड़े नेताओं के आने जाने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. आज गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. अमित शाह उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्तवपूर्ण संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे. अमित शाह की मौजूदगी में वाराणसी में होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
अमित शाह बैठक में उत्तर प्रदेश (Up Elections 2022) में होने वाले चुनाव के लिए नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह शाम 5 बजकर 20 मिनट पर दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट संकुल पहुंचेगे. रात करीब 8:35 बजे बैठक के बाद वह अमेठी कोठी पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर अमित शाह रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही कल अमित शाह आजमगढ़ में रहेंगे और बस्ती का दौरा करेंगे.
उत्तर प्रदेश में अमित शाह से पहले कई पूरी तैयारियां की गई है. बैठक के बाद यहां अमित शाह के लिए खाने के लिए बनारसी खाने की व्यवस्था की गई है. सूत्रों की मानें, तो ये बैठक बीजेपी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मोर्या और दिनेश शर्मा भी शामिल होने जा रहे हैं.
जैसे जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सभी पार्टियां संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं. जहां एक तरफ अमित शाह आजमगढ़ पहुंचकर सेंध लगाने की तैयारी में हैं वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कल कुशीनगर और गोरखपुर तक रथयात्रा शुरु करने जा रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4