उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द(UPTET Exam Cancelled) किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद से परीक्षार्थियों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परीक्षा कब होगी, उसमें क्या नए बदलाव होंगे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि परीक्षा रद्द होने के बाद नए नियम आखिर क्या होंगे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि एक महीने के भीतर फिर से परीक्षा करवाई जाएगी और छात्रों को आने-जाने में छूट मिलेगी.
अब तक 23 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा सेंटर तक पहुंच सकते हैं, उनसे परिवहन के पैसे नहीं लिए जाएंगे. यानि परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की फ्री व्यवस्था होगी. इसके अलावा प्रशांत कुमार ने ये भी बताया कि पेपर लीक के मामले में कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ बिहार से हैं. जिनके पास से परीक्षा पत्र की फोटो कॉपी मिली है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी: UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर प्रशांत कुमार, ADG(क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/9lgDK6JDOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2021
एक महीने में दोबारा आयोजित होगी परीक्षा
वहीं इस मामले को लेकर सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना मिली है. जिसकी वजह से दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द(UPTET Exam Cancelled) कर दी गई और एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. खास बात ये है कि उसके लिए परीक्षार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल की परीक्षा में नकल का हाईटेक जुगाड़, मास्क में फिट था सिम कार्ड और बैटरी
प्रदेश भर में कई जगहों पर हुई छापेमारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET Exam 2021) रविवार को प्रदेशभर में दो पालियों में आयोजित होनी थी. लेकिन परीक्षा के आयोजन से पहले ही पेपर लीक की जानकारी सामने आई. जिसके बाद एसटीएफ ने प्रदेशभर में कई जगहों पर छापेमारी की और अलग-अलग जगहों से कई लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से परीक्षा पत्र की फोटो कॉपी बरामद हुई. उसके बाद परीक्षा रद्द(UPTET Exam Cancelled) करने का फैसला लिया गया. अब एक महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की बात कही जा रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4