उर्फी जावेद(Urfi Javed) का नाम सुनते ही अलग अंदाज, बोल्ड फोटोज (Bold Photos) और ग्लैमरस लुक वाली तस्वीरें जेहन में आ रही हैं, तो थोड़ा रुकिए क्योंकि अब उर्फी जावेद को लगता है गीता का ज्ञान हो गया है. ये बात इसलिए क्योंकि तमाम तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली उर्फी की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें उर्फी जावेद(Urfi Javed) के हाथ में श्रीमदभगवद्गीता(Bhagwad Gita) दिखाई दे रही है.
उर्फी जावेद में दादा-पोती की रिश्ता ?
इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उर्फी जावेद(Urfi Javed) को संस्कारी बताने लगे हैं, खैर संस्कार और गैर संस्कारी की परिभाषा हमारा समाज कभी-कभी कपड़ों से देने लगता है, जो वाकई उचित नहीं है. लेकिन इसके अलावा एक बात और जानने वाली ये है कि क्या उर्फी जावेद और जावेद अख्तर में दादा-पोती का रिश्ता है. क्योंकि सोशल मीडिया(Social Media) पर तो इस बात के खूब चर्चे हुए.
Images Courtesy: Google.com
उर्फी की टीशर्ट पर जावेद अख्तर का नाम
चर्चा इस कदर चली कि उर्फी जावेद ने अपनी टी-शर्ट(Urfi Javed T-shirt) पर ही जावेद अख्तर का नाम लिखवा लिया. हालांकि उसके आगे ये लिखा कि मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं. जानकारी के मुताबिक उससे पहले उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि टी-शर्ट पर कुछ लिखा है, उस पर गौर फरमाया जाए. ताकि ये मैसेज सबके पास अच्छी तरह पहुंच जाए कि मैं जावेद अख्तर की पोती(Granddaughter) नहीं हूं.
जावेद अख्तर की पोती कहते हैं लोग
दरअसल अक्सर सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कमेंट करते हैं कि जावेद अख्तर की पोती को कोई कुछ सीखाता क्यों नहीं. जिसे लेकर उर्फी ने प्रिंटेड टीशर्ट के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की कि मैं जावेद अख्तर(Javed Akhtar) की पोती नहीं हूं.
Images Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: ब्लैक ब्रा में Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर बिखेरे जलेवे, यूजर्स बोले- आग लगा दी
लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद(Urfi Javed) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. उर्फी अपने अंदाज और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं जावेद अख्तर की बात करें तो हिंदी फिल्मों के गीतकार, पटकथा लेखक और बड़े कवि हैं. जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4