Urvashi Radadiya Money Rain: आज के समय में पैसों को कितनी अहमियत दी जाती है इसका सभी को मालूम है। लेकिन गुजराती सिंगर (Urvashi Radadiya Money Rain) ने सुरों की ऐसी महफिल छेड़ी कि उनपर नोटों की बारिश होने लग गई। फिल्मों और कहानियों में पैसों की बारिश की बात सुनने या देखने को मिलती है लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में रियल लाइफ में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें तुलसी विवाह के आयोजन में जब प्रसिद्ध गुजराती सिंगर उर्वशी परफार्म कर रहीं थीं। तब उन पर बड़े बर्तन भर-भरकर नोटों की बारिश हुई।
શ્રી સમસ્ત હિરાવાડી ગ્રુપ દ્વારા તુલસી વિવાહનું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે, જેમાં ગઇકાલે લોકડાયરાનુ આયોજન કરવામા આવેલુ. આપના સૌના અમૂલ્ય પ્રેમ માટે આપ સૌનો ખુબ ખુબ આભાર। #UrvashiRadadiya #Folk #Music #MoneyRain #LokDayro pic.twitter.com/VI6gdatb6b
— Urvashi Radadiya (@UrvashiRadadiya) November 15, 2021
मंच पर चारों तरफ नोट ही नोट:
वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। प्रसिद्ध गुजराती सिंगर Urvashi Radadiya ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। उर्वशी स्टेज पर परफार्म कर रही थी तभी पीछे से एक शख्स आकर उनपर नोटों की बारिश करता नज़र आ रहा है। ऐसे देखकर एक पल के लिए सिंगर भी हैरान रह गईं। लेकिन उसके बाद मंच पर चारों तरफ नोट ही नोट दिखाई दे रहे थे। लोक गायिका उर्वशी ने अपने गानों से ऐसा समां बांधा कि आयोजकों ने खुश होकर नोटों की बारिश कर दी।
कौन है सिंगर Urvashi Radadiya:
बता दें Urvashi Radadiya गुजरात की फेमस लोक गायिका हैं। उर्वशी जब महज तीन साल की तब से ही इन्होने गाना शुरू कर दिया था। आज इनको गुजरात में लोक गायिका के लिए पहचान मिली हुई है। उर्वशी रादादिया काठियावाड़ की कोयल के नाम से भी जाना जाता है। उर्वशी का जन्म 25 मई 1990 को गुजरात के अमरेली में हुआ। वो पंजाबी, मराठी, राजस्थानी में भी गाने गाती हैं।
सोशल मीडिया पर रहती है काफी एक्टिव:
सिंगर की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोविंग है। उर्वशी अक्सर अपनी परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वहीं फेसबुक पर भी उनके पेज से लाखों लोग जुड़े हुए है। लोक गायन के क्षेत्र में वो पिछले कई सालों से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: आज भी जंजीरों में कैद है ये पेड़, 123 साल पहले अंग्रेजी अफसर ने पेड़ को कराया था गिरफ्तार
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4