आज के समय में हर कोई चाहता है कि हमारी स्किन ब्यूटीफुल दिखे. इसके लिए हम तरह-तरह के कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इसके अलावा अलग-अलग होम रेमिडीज का इस्तेमाल करते हैं. अब हम फेस की ब्यूटी पर तो ध्यान देते हैं लेकिन शरीर की ब्यूटी को इग्नोर कर देते हैं और यही वजह है कि हमारी स्किन खराब होने लगती है. रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में जरुरी होता है कि हम अपने फेस की ब्यूटी के साथ-साथ अपनी स्किन का भी ध्यान रखें.
महंगे कैमिकल प्रोडक्ट्स के अलावा क्या आप जानते हैं कि होममेड प्रोडक्ट्स के जरिए भी अपनी स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखा जा सकता है. ये सस्ते तो होते ही हैं साथ ही ट्रस्टेबल भी होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कोकोनेट-रोज-शुगर (coconut rose sugar scrub) स्क्रब जिनके जरिए आप अपनी स्किन ब्यूटीफुल और यंग रख सकते हैं. इसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है. चलिए अब आपको बताते हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है और आप इसे घर पर ही कैसे ट्राय कर सकती हैं.
ऐसे बनाएं स्क्रब
बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए सूखा नारियल. इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें. इसके बाद इस पाउडर में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर सबको अच्छे से मिक्स कर लें. अब आपका कोकोनट-शुगर स्क्रब तैयार है.
ये भी पढ़ें: तुलसी के इस्तेमाल से ऐसे पाएं पींपल्स की समस्या से छुटकारा, होंगे कई फायदे
अब सवाल है कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है तो आपको बता हैं कि पूरी बॉडी पर इसे अप्लाई करने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में दस मिनट तक मसाज करें. वहीं गर्दन, कोहनी, घुटने और एडी वाले हिस्से पर इससे ज्यादा देर स्क्रबिंग करनी है. इसे पूरी बॉडी पर 15 मिनट के लगाकर छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने या सादे पानी से नहा लें और बता दें कि इसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से बॉडी से डेड स्किन निकल जाती है. साथ ही बॉडी मॉइश्चराइज होती है, जिसकी वजह से स्किन सॉफ्ट और यंग बनती है. स्किन की ड्राइनेस और ब्लैकनेस भी इस स्क्रब के इस्तेमाल से दूर होती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4