भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दौरान वामिका की फोटो(Vamika Photo)जब स्क्रिन पर दिखी तो फैंस खुशी से झूम उठे. दरअसल जन्म के बाद से विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने उनकी कोई फोटो सामने नहीं आने दी है. अब सवाल ये उठ रहा है कि जब अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को गोद में लेकर स्टेडियम पहुंचीं तो क्या उन्हें नहीं पता था कि कैमरा उनकी तस्वीरें कैप्चर करेगा. ये सवाल सोशल मीडिया पर विराट(Virat) और अनुष्का(Anushka) के बयान के बाद से उठ रहे हैं.
लाइव मैच के दौरान सामने आई तस्वीर
दरअसल टीवी स्क्रीन पर लाइव मैच के दौरान जैसे ही तस्वीर सामने आई लोगों ने कैप्चर कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. तस्वीरें शेयर होने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक बयान सामने आया, जिसमें दोनों ने कहा कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीर क्लिक की गई है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं. जब ये तस्वीर क्लिक की गई तो हमें ये नहीं पता था कि कैमरे की नजर हमारी ओर ही है. बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रूख पहले जैसा ही है, इसका कारण पहले ही बताया जा चुका है.
Image Courtesy: Google.om
फोटो शेयर न करने के पीछे ये है कारण
अब जिस कारण की बात विराट और अनुष्का ने की है, वह कारण ये है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि जब तक उनकी बेटी वामिका समझदार नहीं जाती. वह उन्हें सोशल मीडिया और कैमरे से दूर रखेंगे, प्लीज कोई वामिका की फोटो कैप्चर न करे. विराट और अनुष्का की इस अपील का असर ये हुआ कि बेटी के जन्म के बाद से अब तक उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई और पहली बार जब अनुष्का अपनी बेटी को लेकर स्टेडियम पहुंची तब तस्वीर सबके सामने आई.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका में मिली हार के बाद विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी
सोशल मीडिया पर ऐसा रिएक्शन
विराट और अनुष्का के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अलग मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि सॉरी, लेकिन स्टेडियम में आप हो तो यू विल बी कैप्चरड, ये तो छोटी विराट है, वहीं दूसरे ने लिखा कि जब सभी लोगों ने देख लिया तो अब फोटो सर्कुलेशन रोकने से क्या होगा. वहीं कुछ लोग कैमरामैन पर भी मीम्स बना रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4