Vibrant Gujarat 2022: गुजरात सरकार ने वाइब्रन्ट गुजरात ग्लोबल समिट को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी है, वाइब्रन्ट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो का आयोजन किया गया है। 2 दिसंबर को सीएम भूपेंद्र पटेल मुंबई में वाइब्रेंट गुजरात के तहत रोड शो में शामिल हुए। मुंबई में रोड शो के पश्चात बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया।
Similar to the evolution of Mumbai as a financial hub, Gujarat has emerged as the role model of India making its mark in manufacturing, automobile, pharma and MSMEs.#VibrantGujarat2022 #VGGS2022 #AatmanirbharGujarat
#AatmanirbharBharat@PMOIndia @CMOGuj @MLAJagdish pic.twitter.com/alO4YM1UFx— Vibrant Gujarat (@VibrantGujarat) December 2, 2021
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2022 के तहत गुरुवार की सुबह मुंबई के ताज पैलेस होटल में रोड शो से पहले, कारोबारी नेता उद्योग के प्रमुख अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक की। उसके बाद 11 बजे वाइब्रेंट समिट-2022 की विशेषताओं को रोड शो में पेश किया। सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ वित्त मंत्री कनु देसाई, उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार और वरिष्ठ अतिरिक्त मुख्य सचिव और सचिव भी उपस्थित रहे।
— Vibrant Gujarat (@VibrantGujarat) December 2, 2021
वाइब्रन्ट गुजरात ग्लोबल समिट के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो
वाइब्रन्ट गुजरात ग्लोबल समिट के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो का आयोजन किया गया है, जिसमें अमरीका, जर्मनी, नीदरलैण्ड, यू.के. फ्रांस, जापान, दुबई, अबूधाबी, मिडल-इस्ट के देशों में विभिन्न विभागों के सचिव रोड शो के लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 25 नवम्बर को दिल्ली रोड शो में भी शामिल होंगे। इसके अलावा लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई और बैंगलुरू में भी रोड शो का आयोजन किया जाएगा। सभी राज्यों में होने वाले रोड शो में मंत्रीमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
Gujarat’s farsighted leadership, entrepreneurial spirit, and financial acumen are pillars of the States’ development. #VibrantGujarat2022 #VGGS2022 #AatmanirbharGujarat
#AatmanirbharBharat @PMOIndia @CMOGuj @MLAJagdish @CIMgoi @MEAIndia @pkumarias @drrajivguptaias @DPIITGoI pic.twitter.com/Tckbiguu3B— Vibrant Gujarat (@VibrantGujarat) December 2, 2021
पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिल्ली में कई उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक की थी।
देखें यह वीडियो: PM मोदी करेंगे 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4