कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन कपल की तरफ से शादी को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है और ना ही कोई बयान जारी किया गया है. हालांकि इसी बीच विक्की और कैटरीना के फैंस के लिए इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
120 मेहमान होंगे शादी में शामिल
दरअसल विक्की और कैटरीना की शादी का कंफर्मेशन मिल गया है. ये कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगा और इस शादी को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसके अलावा मेहमानों की संख्या को लेकर भी पुष्टि हो गई है. कपल की शादी में 120 मेहमान शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों ने कंगना रनौत के काफिले को रोका, बोले- किसान विरोधी बयानों के लिए मांगे माफी
7 से 10 दिसंबर तक चलेंगे शादी के प्रोग्राम
जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रशासन को कपल की शादी के 4 दिन के प्रोग्राम की जानकारी मिली है. 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर ये प्रोग्राम होंगे और इनमें आने वाले 120 मेहमानों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की देश में एंट्री के बाद अब सतर्कता बरतते हुए शादी में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपनी शादी की फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैग्जीन को बेचने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि इस डील से विक्की और कैटरीना को करोड़ों की कमाई हुई है. इस डील के हिसाब से सोशल मीडिया पर सिर्फ कपल ही अपनी शादी की फोटोज करेगा और उनके अलावा कोई और ये काम नहीं कर सकेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4